‘रात अकेली है 2’ का ट्रेलर आउट
Raat Akeli Hai 2 Trailer: नेटफ्लिक्स ने अपनी बहुचर्चित क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। साल 2020 में आई पहली फिल्म की सफलता के बाद फैंस लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर इंस्पेक्टर जटिल यादव के किरदार में लौट रहे हैं, और इस बार केस पहले से कहीं ज्यादा उलझा हुआ, डरावना और सस्पेंस से भरा है।
ट्रेलर की शुरुआत होती है बंसल परिवार के रहस्यमयी सामूहिक मर्डर से, जिसमें पूरा परिवार एक ही रात में बेरहमी से मार दिया जाता है। घर में सिर्फ एक शख्स मीरा बंसल बचती हैं। लेकिन वह भी कुछ छिपाती हुई नजर आती हैं। नवाजुद्दीन की टीम इस केस की पड़ताल शुरू करती है और हर कदम पर नए ट्विस्ट सामने आते जाते हैं।
2 मिनट 21 सेकंड का ट्रेलर साफ करता है कि यह मर्डर केस सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि अजीबो-गरीब घटनाओं, डर, और काले रहस्यों से जुड़ा है। जांच के दौरान इंस्पेक्टर जटिल का सामना होता है गुरु मां से, जो दावा करती हैं कि बंसल परिवार की मौत काला जादू का नतीजा है। ट्रेलर में कई ऐसे पल हैं जहां मिस्ट्री और हॉरर की झलक महसूस होती है, एक ऐसी दुनिया जहां अपराधी इंसान भी हो सकता है, और अंधविश्वास भी।
कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, केस उतना ही उलझता जाता है। कौन है असली गुनहगार? क्या बंसल परिवार किसी श्राप का शिकार हुआ? या फिर यह कोई मास्टर-माइंडेड प्लान? इन सभी सवालों के जवाब सामने आएंगे 19 दिसंबर को, जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित यह सीक्वल नई कहानी और बड़ी स्टारकास्ट के साथ आया है। इस बार फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह, दीप्ति नवल, इला अरुण, रजत कपूर, संजय कपूर, और रेवती आशा केलुनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 के घर से बाहर आते ही नीलम गिरी को किया ब्लॉक, जानें क्यों
फिल्म के विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और सस्पेंस ने दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है। ट्रेलर के रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि क्या इंस्पेक्टर जटिल इस केस की परतों को खोल पाएंगे और बंसल परिवार के मौत के पीछे की असली सच्चाई सामने ला पाएंगे।