बिना सलाह के बदली गई रांझणा की कहानी
Raanjhanaa Re Release: 12 साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ अब दोबारा सिनेमाघरों में लौट रही है, लेकिन इस बार एक नए और चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ। प्रोडक्शन हाउस इरोस इंटरनेशनल इस फिल्म का क्लाइमैक्स बदलकर दोबारा तमिल में रिलीज करने जा रहा है, और ये नया अंत AI की मदद से तैयार किया गया है। हालांकि, डायरेक्टर आनंद एल राय इस फैसले से बेहद नाराज हैं।
धनुष और सोनम कपूर स्टारर इस रोमांटिक ट्रैजेडी फिल्म को दर्शकों ने 2013 में खूब सराहा था। खासकर इसका भावुक अंत, जिसमें कुंदन (धनुष) की कुर्बानी दिखाई गई थी, दर्शकों के दिलों को छू गया था। लेकिन अब, फिल्म के मेकर्स इसे एक हैप्पी एंडिंग के साथ दोबारा तमिल में रिलीज कर रहे हैं, जो निर्देशक को एक इमोशनल विश्वासघात जैसा लग रहा है।
आनंद एल राय ने कहा कि मुझे इस फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, ना ही सलाह ली गई। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। ये वही अंत है जिसने दर्शकों को झकझोरा था। अगर मेकर्स हमारी नहीं सुनते, तो कम से कम ऑडियंस की तो सुनिए। उन्होंने आगे कहा कि AI का इस्तेमाल भविष्य को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए, न कि अतीत को बिगाड़ने के लिए। अगली बार शायद वे शोले का क्लाइमैक्स बदलकर जय और वीरू दोनों को जिंदा रख दें।
आनंद एल राय ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक टेक्नोलॉजी बनाम इमोशन का मामला नहीं है, बल्कि क्रिएटिव कंट्रोल और कलाकारों की मेहनत के सम्मान का भी विषय है। उन्होंने कहा कि कुछ करोड़ रुपये कमाने के लिए एक स्टूडियो कहानी की आत्मा को कुचल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में यह घटना एक नई बहस को जन्म दे रही है कि क्या AI की मदद से क्रिएटिव कार्यों को बदलना नैतिक रूप से सही है। डायरेक्टर्स और राइटर्स के बिना मंजूरी के बदलाव, क्या सिर्फ कॉमर्शियल फायदे के लिए किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया पहुंचे प्रधानमंत्री संग्रहालय, बोले- देश की संस्कृति से जुड़ाव…
फिल्म ‘रांझणा’ एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें बनारस के लड़के कुंदन (धनुष) को बचपन से जोया (सोनम कपूर) से एकतरफा प्यार होता है। जोया पढ़ाई के लिए दिल्ली जाती है और वहां अखिलेश (अभय देओल) से प्यार करने लगती है। कुंदन को जब यह पता चलता है, तो वह टूट जाता है लेकिन फिर भी जोया की खुशियों के लिए सब कुछ करता है। बाद में राजनीतिक साजिशों और गलतफहमियों के चलते अखिलेश की मौत हो जाती है और जोया कुंदन से नफरत करने लगती है। अंत में कुंदन भी उसकी खातिर जान दे देता है, कहानी एक दिल छू लेने वाली ट्रैजेडी पर खत्म होती है।