क्लासरूम से शुरू हुई थी आर माधवन की लव स्टोरी
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मे आर माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है। उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक ऐसा चेहरा जो रोमांस, गंभीर अभिनय और वास्तविक किरदारों के लिए जाना जाता है। लेकिन उनके निजी जीवन की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।
आर माधवन की लव स्टोरी की शुरुआत एक स्पीकिंग कोर्स की वर्कशॉप से हुई थी, जो उन्होंने कोल्हापुर में आयोजित की थी। इस वर्कशॉप में उनकी मुलाकात हुई सरिता बिरजे से, जो उस समय एयर होस्टेस बनने की तैयारी कर रही थीं। माधवन ने सरिता की तैयारी में मदद की और उनकी गाइडेंस से सरिता ने इंटरव्यू पास कर लिया। आभार जताने के लिए सरिता ने माधवन को डिनर डेट पर बुलाया और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।
आर माधवन और सरिता बिरजे की पहली डेट के बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ती गईं और करीब 8 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। साल 1999 में आर माधवन और सरिता ने तमिल रीति-रिवाजों से शादी कर ली। ये शादी बॉलीवुड की सबसे प्यारी और शांत प्रेम कहानियों में गिनी जाती है। शादी के 6 साल बाद, 2005 में, माधवन और सरिता के घर बेटे वेदांत का जन्म हुआ। वेदांत आज एक प्रोफेशनल एथलीट हैं और उन्होंने 2022 में स्विमिंग कॉम्पिटिशन में सिल्वर मेडल जीतकर अपने माता-पिता को गर्वित किया है।
ये भी पढ़ें- राज कपूर की मोहब्बत में सब कुछ हार बैठीं नरगिस, मगर शादी का सपना रह गया अधूरा
आर माधवन ने 2001 में रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई, हालांकि इससे पहले वो 1996 की फिल्म इस रात की सुबह नहीं में भी नजर आए थे लेकिन उन्हें क्रेडिट नहीं मिला। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान के लिए पहले माधवन को अप्रोच किया गया था, लेकिन वह ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग में व्यस्त थे और इस ऑफर को ठुकरा दिया।