आप जैसा कोई का ट्रेलर आउट, नेटिज़न्स ने इसे फेमिनिस्ट प्रोपेगेंडा फिल्म बताया
मुंबई: आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म आप जैसा कोई जल्द ही रिलीज होने वाली है, फिल्म की रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। 2 मिनट 26 सेकंड के ट्रेलर में फिल्म की कहानी दिखाई गई है। पितृसत्तात्मक सोच वाले एक अधेड़ उम्र की शादी का रिश्ता खुले ख्यालों वाली एक लड़की के पास जाता है। पेशे से दोनों टीचर हैं। इसी कहानी को फिल्म में दिखाया गया है। ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे फेमिनिस्ट प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं। इस तरह की फिल्म करने के लिए उन्होंने आर माधवन की भी आलोचना की है।
आप जैसा कोई फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स नेटफ्लिक्स और फिल्म की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है फिर से फेमिनिस्ट प्रोपेगेंडा फिल्म। दूसरे यूजर ने इसे सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेस की कॉपी बताया है। एक अन्य यूजर ने लिखा आर माधवन इस तरह की चीप फिल्में क्यों कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स में ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की तारीफ की है और कहानी को लीक से हटकर कहानी बताया है।
ये भी पढ़ें- इमरजेंसी पर बन चुकी हैं आधा दर्जन फिल्में, जानें कौन सी है सबसे बेहतर
आर माधवन की यह फिल्म नेटफ्लिक्स की पेशकश है, यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ही देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ऐसे में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कैसा प्रदर्शन करेगी? यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा, लेकिन फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स और कलाकारों की आलोचना हो रही है, यह कहा जा सकता है। इस फिल्म को फेमिनिस्ट प्रोपेगेंडा फिल्म बताया जा रहा है।