प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू की फिल्म में आर माधवन की एंट्री, राजामौली संग पहली बार करेंगे काम
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा को लेकर एसएस राजामौली अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर के मुताबिक फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपए का है और यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अब आर माधवन की एंट्री की खबर सामने आ रही है, कहा जा रहा है कि आर माधवन भी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स की तरफ से इसके बारे में औपचारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। फिल्म को लेकर अब तक फिल्म मेकर्स की तरफ से सस्पेंस बना कर रखा गया है। इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी मीडिया में भी उपलब्ध नहीं है।
एसएस राजामौली की फिल्म बड़े कैनवास पर शूट की जाती है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि उनकी अपकमिंग फिल्म जिसे एसएसएमबी29 कहा जा रहा है, यह फिल्म भी बड़े कैनवास पर शूट हो रही है। फिल्म की शूटिंग उड़ीसा के जंगल में हो रही थी, जबकि इस फिल्म के लिए केन्या की एक लोकेशन को भी शूटिंग के लिए रिजर्व किया गया है। जल्दी पूरी टीम केन्या के लिए रवाना होगी। फिल्म की शूटिंग को तेजी से निपटाया जा रहा है और यह तय समय से पहले कंप्लीट कर ली जाएगी ऐसा कहा गया है। इस फिल्म से अब आर माधवन के जुड़ने की खबर भी सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर का इस भोजपुरी एक्टर से है खास रिश्ता, जानें क्या है इनका फैमिली कनेक्शन
आर माधवन एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे, यह कहा गया है, लेकिन उनका रोल नेगेटिव होगा या पॉजिटिव इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हाल में रिलीज हुई आर माधवन की फिल्मों को अगर ध्यान में रखा जाए तो महेश बाबू की फिल्म में वह तगड़े विलेन का रोल करते हुए नजर आ सकते हैं, हालांकि फिल्म मेकर्स की तरफ से अभी आर माधवन के किरदार या फिर उनकी एंट्री को लेकर औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बारे में फिल्म मेकर्स की तरफ से पुष्टि की जाती है या नहीं। आर माधवन के बारे में कहा यह भी जा रहा है कि वह आप जैसा कोई नाम के एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ फातिमा सना शेख नजर आने वाली है और यह फिल्म थिएटरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।