मुंबई: ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो अलग-अलग भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में की है। इतना ही नहीं पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। पहले दिन कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, केजीएफ और बाहुबली की पहले दिन की कमाई से आगे निकल गई है। आइए जानते हैं क्या है पुष्पा 2 के बॉलीवुड कलेक्शन का पहला दिन का आंकड़ा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने पहले दिन 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तो वहीं यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने पहले दिन 116 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रात 9:00 बजे तक 132.7 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही दिन कर लिया है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कूपर को बड़ा भाई मानते हैं रवि दुबे, बोले- रामायण में लक्ष्मण बने टीवी एक्टर
पुष्पा 2 की पहले दिन की कमाई का ये यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुष्पा 2 के पहले दिन की कमाई करीब करीब डेढ़ सौ करोड़ के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शालिनी पासी की एंट्री से चौंके बिग बॉस के घरवाले, लगेज देख चकराया दिमाग
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने अपने नाम पर एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, यह भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो अलग-अलग भाषाओं में 50 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही दिन किया है। इस फिल्म ने तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर जो अंदाजा लगाया जा रहा था, फिल्म उस पैमाने पर खरी उतर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा था और कमाई के मामले में यह साबित हो रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।