Puneeth Rajkumar suffered a heart attack during a workout, Section 144 imposed in Karnataka to control the growing crowd: कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का निधन 29 अक्टूबर को हुआ है। हर्ट अटैक आने के बाद अभिनेता को आनन-फानन में बेंग्लुरु के अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद पुनीत राजकुमार को डॉक्टर ने तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह बच नहीं पाए। इसके बाद 46 साल की उम्र में अभिनेता ने अंतिम सांस ली है। पुनीत राजकुमार ने निधन की पुष्टि क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सोशल मीडिया के जरिए की। पुनीत की अचानक मौत से उनके फैंस दुखी और निराश हो गए हैं। अभिनेता के घर के बाहर फैंस का जमवाड़ा लग गया है।
पुनीत राजकुमार की मौत के बाद कर्नाटक राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा भी की गई है। साथ ही राज्य में सभी थिएटर बंद कर दिए गए हैं। और तो और पुनीत राजकुमार के फैंस पर काबू पाने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। पुनीत राजकुमार के निधन के बाद कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे थे।
#WATCH | People gather outside Vikram Hospital, Bengaluru where actor Puneeth Rajkumar has been admitted “He was brought with history of chest pain at 11:40 am, was non-responsive & in Cardiac Asystole, Advanced cardiac resuscitation has been initiated,” said hospital statement. pic.twitter.com/0bXI2mLB2z — ANI (@ANI) October 29, 2021
आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि पुनीत राजकुमार को जब दिल का दौरा पड़ा तब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। टफ वर्कआउट के दौरान जब उनके सीने में दर्द हुआ जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टर की टीम ने अभिनेता को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।