सीमा पार पहुंचा कंगना रनौत की इमरजेंसी का विरोध, इंग्लैंड के बर्मिंघम में खालिस्तान समर्थकों ने की नारेबाजी
मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर विवाद थम नहीं रहा है। विवादों का सिलसिला अब सीमा पार पहुंच गया है। देशभर में इस फिल्म के रिलीज से पहले और रिलीज के बाद विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन अब इसका विरोध इंग्लैंड में भी हो रहा है। खबर के मुताबिक इंग्लैंड के सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने का प्रयास किया गया। खालिस्तानी समर्थक स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में घुस गए और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसी बीच कंगना रनौत ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।
स्थानीय वेबसाइट और मीडिया की खबरों के मुताबिक कंगना की इमरजेंसी का विरोध इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हो रहा है। खालिस्तानी समर्थक सिटी व्यू सिनेमा घर में घुस गए हैं और वहां पर स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की जा रही है। खबर के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक थिएटर में घुसने के बाद फिल्म को रोकने का प्रयास करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने वहां खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं। कंगना की इमरजेंसी को लेकर भारत के पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। अमृतसर के सिनेमाघर में स्क्रीनिंग को रोकने का प्रयास किया गया था।
What is happening in the UK? Khalistani Sikhs have attacked a movie theater and started shouting terrorist slogans like “Khalistan Zindabad.” This is unacceptable. There seems to be no hope from the UK police. To stop these terrorist activities, they need to be dealt with the… pic.twitter.com/JHSa0v2u56
— Punjab Ki Baat (@punjabkibaat) January 20, 2025
ये भी पढ़ें- बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे आमिर खान, देखें कुर्ते…
Immense gratitude 🇮🇳
Emergency in cinemas now 🇮🇳 pic.twitter.com/B3E7Bxe4Po— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2025
कंगना रनौत ने इस पर अपना दुख जताया है, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके वह अपना दर्द बयान करते हुए नजर आई हैं। कंगना ने वीडियो के माध्यम से लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया था कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। जबकि इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया है और इसलिए वह फिल्म का विरोध कर रहे हैं। कंगना की फिल्म रिलीज होने से पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज होने से पहले से ही फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है।