प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही ने शेयर किया लॉस एंजेलिस का वीडियो (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई है। वहीं कई हॉलीवुड सितारों के घर भी तबाह हो गए हैं। इतना ही नहीं, इसी शहर में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने घर से जलता हुआ लॉस एंजेलिस दिखाया है। साथ ही अपने डांस तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही भी इन दिनों लॉस एंजेलिस में मौजूद है। उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर कर बताया है कि इस आग में मैं फंस गई थी और इसकी वजह से उन्हें अपना घर खाली करना पड़ा है।
दरअसल, नोरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी परेशानी बताई और अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्हों बताया कि “मैं इस वक्त एलए में हूं और जंगल में लगी आग बहुत भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह पागलपन है। हमें 5 मिनट पहले ही निकासी का आदेश मिला है। इसलिए, मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से और इस शहर से बाहर निकल रही हूं।”
‘मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “मैं एयरपोर्ट के पास जाऊंगी और वहीं रहूंगी, क्योंकि आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि यह रद्द नहीं होगी क्योंकि यह सब डरावना है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है। मैं आप लोगों को अपडेट रखूंगी। उम्मीद है कि मैं समय पर बाहर निकल पाऊंगी। और हां यार, मुझे उम्मीद है कि एलए में लोग सुरक्षित होंगे।”
इससे पहले नोरा ने एक कार से आग दिखाते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “एलए में लगी आग अभी बहुत भयानक है… मुझे उम्मीद है कि सभी लोग ठीक होंगे।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रियंका ने भी पोस्ट कर दिखाया एलए का मौहाल
वहीं नोरा से पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने एलए मेंशन से एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उनके घर से कुछ मील दूर एक पहाड़ी पर आग के धब्बे दिखाई दे रहे थे। “मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रहेंगे।” बाद में उन्होंने बचावकर्मियों और फायर बिग्रेड विभाग को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।