निक जोनस के साथ दिखीं बेटी मालती के प्यारे मो़मेंट
Priyanka Chopra shared Malti Cute Moments: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने खुबसूरत अभिनय और ग्लैमरस अंदाज़ से लोगों का दिल जीत चुकीं प्रियंका चोपड़ा ये दिन परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। ग्लोबल आइकन प्रियंका, जो अब एक सफल एक्ट्रेस के साथ-साथ एक समर्पित मां भी हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस और पति निक जोनस के साथ बिताए कुछ अनदेखे और खूबसूरत पलों की फोटोज शेयर की।
प्रियंका ने जो फोटोज शेयर किए हैं, इसमें मालती की बचपन की मासूमियत प्यार साफ झलकता है। पहली फोटो में मालती सीट पर बैठकर आराम फरमा रही हैं, जबकि प्रियंका आसपास बैठकर टैबलेट पर कुछ देख रही हैं, जिस पर ममा लिखा है। एक वीडियो में छोटी मालती खुशी-खुशी फव्वारे के पानी में खेलती दिखाई देती हैं, जो उनकी चंचलता और खुशमिजाज स्वभाव को बयां करता है।
एक अन्य फोटो में मालती और उनके दोस्त एक कैंडी शॉप पर अपने लिए मिठाइया लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक और फोटो में मालती अपने पापा निक जोनस के साथ मंच पर अगली परफॉर्मेंस की तैयारी करते दिख रही हैं। इन मोमेंट में पिता-बेटी का गहरा जुड़ाव देखा जाता है। प्रियंका ने एक और प्यारा मोमेंट शेयर किया जिसमें मालती पेंटिंग कर रही हैं, मानो अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकाल रही हों।
एक वीडियो में प्रियंका और मालती हरे-भरे बगीचे में दौड़ते नजर आ रहे हैं, जो मां-बेटी की बॉन्डिंग का खूबसूरत उदाहरण है। पोस्ट के आखिर में समुद्र किनारे निक और मालती की सुकून भरी फोटो है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले चलते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा कि ओहाना मतलब फैमिली। परिवार का मतलब है कि कोई भी किसी को भूले नहीं और कोई भी पीछे न छूटे।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का ट्रेलर जारी, डबल रोल में नजर आए ऐश्वर्या ठाकरे
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में हुई थी और 2022 में सरोगेसी से मालती का जन्म हुआ। हाल ही में मालती को हैदराबाद में अपनी अम्मा के साथ देखा गया था, जब प्रियंका एस एस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी हैं। प्रियंका की इन फोटोक ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है और यह साबित कर दिया कि ग्लोबल स्टार होने के बावजूद, परिवार उनके जीवन का सबसे अहम हिस्सा है।