मुंबई: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ने जनवरी में इस कपल ने एक बच्ची का अपने घर में स्वागत किया था। दोनों ने मिलकर एक संयुक्त पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी फैंस को दी थी। इस ऐलान के बाद फैंस के साथ-साथ मीडिया में भी खलबली मच गई थी। प्रियंका और उनके पति निक ने अपनी प्यारी सी बच्ची का नाम मालती मैरी रखा है। इस बीच देसी गर्ल ने अपनी मां मधु चोपड़ा के जन्मदिन पर अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट कर खलबली मचा दी हैं।
इस बेहद खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही प्रियंका ने मां के लिए एक नोट भी लिखा है। अभिनेत्री ने मां को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो ममा। आप हमेशा मुस्कुराते रहें। आप मुझे जीवन के लिए अपने उत्साह और हर एक दिन के अनुभवों से बहुत प्रेरित करते हैं! आपका एकल यूरोप दौरा सबसे अच्छा जन्मदिन समारोह था जिसे मैंने कुछ समय में देखा है। लव यू टू मून एंड बैक नानी (एसआईसी)। नैनी का मतलब हिंदी में नानी है।’
तस्वीर में आप देख सकते है कि मां-बेटी की जोड़ी ने नन्ही मालती को गोद में लिया हुआ है। मधु कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही है, जबकि प्रियंका अपनी बेटी मालती को प्यार से देख रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते है कि बच्चे का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।