प्रियंका चोपड़ा का क्रिप्टिक नोट वायरल
Priyanka Chopra Cryptic Post: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने अनादर और सीमित दोस्तों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। प्रियंका की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं बहुत अच्छी और समझदार हूं, जब तक कोई मेरा अनादर न करे। अगर कोई मेरा अनादर करता है, तो उसे ये समझ आ जाएगा कि मेरे सिर्फ तीन दोस्त क्यों हैं। इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए लिखा कि क्या किसी और को भी इससे फर्क पड़ता है?
प्रियंका चोपड़ा की इस स्टोरी को फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स विभिन्न तरीकों से इंटरप्रेट कर रहे हैं। कई लोगों को लगता है कि यह किसी पर्सनल एक्सपीरियंस या इंडस्ट्री से संबंधित नाराजगी को प्रस्तुत करता है। प्रियंका पहले भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि बॉलीवुड में उन्हें कई बार नेपोटिज्म और पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया।
वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रियंका हाल ही में हैदराबाद में डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की बहुचर्चित फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी दिखाई देंगे। यह एक साहसिक-एडवेंचर फिल्म होगी, जिसकी कहानी इंडियाना जोन्स जैसी बताई जा रही है। इसके अलावा प्रियंका हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में एमआई6 एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका में दिखाई दीं, जिसमें उनके साथ इदरीस एल्बा और जॉन सीना जैसे कलाकार भी थे। प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म ‘द ब्लफ’ है, जिसमें वह एक 19वीं सदी की महिला समुद्री डाकू का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ ने प्यार के लिए दो बार बदला धर्म, स्टेज 2 लिवर कैंसर से लड़ी जंग
प्रियंका चोपड़ा का करियर 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद शुरू हुआ। उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों में काम किया और फिर हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। प्रियंका ने 2003 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद, उन्होंने ‘अंदाज’, ‘मुझसे शादी करोगी?’, ‘कृष’, ‘डॉन’, ‘फैशन’, ‘बर्फी’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया।