Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7: टीवी की दुनिया का आइकॉनिक शो ‘नागिन’ अपने सातवें सीज़न के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। यह शो अपने रहस्यमय कहानियों और शानदार विजुअल्स की वजह से बेहद लोकप्रिय है, और हर बार नई ‘नागिन’ का किरदार दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखता है। अब, इस बहुचर्चित रोल को निभाने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी सामने आई हैं, जिनकी एंट्री ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने अनुभव और चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया, “जब किसी ऐसे शो में काम करना होता है जिसका पहले से इतना बड़ा नाम और फैन फॉलोइंग हो, तो चुनौतियाँ स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाती हैं।” हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने किरदार के लिए 100 प्रतिशत मेहनत कर रही हैं। प्रियंका ने साफ किया कि एक कलाकार को हमेशा अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहिए और किसी भी तुलना या आलोचना से प्रभावित नहीं होना चाहिए।
प्रियंका ने पिछले सीज़न की अभिनेत्रियों से होने वाली तुलना पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “तुलना होना आम बात है, क्योंकि दर्शक हमेशा नए कलाकारों की तुलना पिछले सीजन की अभिनेत्रियों से करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि तुलना को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए, इससे घबराना नहीं चाहिए। प्रियंका के लिए यह गर्व की बात है कि वह अब इस सफल सीरीज की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। उनका लक्ष्य केवल ईमानदारी से अपने किरदार को निभाना और हर एपिसोड में पूरी कोशिश करना है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: ‘फस्ला’ से ‘उई अम्मा’ तक, इन 7 पार्टी ट्रैक्स ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल
शो में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता नमिक पॉल ने भी ‘नागिन 7’ को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। उन्होंने कहा, “इतने बड़े और चर्चित शो का हिस्सा बनना किसी भी एक्टर के लिए गर्व की बात होती है। यह प्रोजेक्ट इंडस्ट्री के बड़े नामों से जुड़ा है, इसलिए इसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। मेरा मानना है कि ‘नागिन 7’ इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े लॉन्च में से एक साबित हो सकता है।” नमिक इस प्रोजेक्ट को सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर देखते हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी इस शो में इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभा रही हैं। उनके अलावा, ईशा सिंह, साहिल उप्पल, विहान वर्मा, रिब्बू मेहरा और आफरीन दबेस्तानी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। कहानी हमेशा की तरह नागलोक, बदला, प्यार और साजिशों के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसे मेकर्स ने इस बार बड़े स्तर पर पेश करने की तैयारी की है।