
बालिका वधू की आनंदी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बताया- 1 अप्रैल 2016 को क्या हुआ था
Rahul Raj Singh Shocking Revelation: टीवी शो ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2016 में दुखद रूप से आत्महत्या कर ली थी। उन्हें उनके तत्कालीन बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ पाया था। प्रत्यूषा की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और उनके माता-पिता ने राहुल राज सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
आत्महत्या की इस दर्दनाक घटना के लगभग 9 साल बाद, राहुल राज सिंह ने उस दिन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
‘फ्री प्रेस जर्नल’ को दिए एक इंटरव्यू में राहुल राज सिंह ने दावा किया है कि 1 अप्रैल 2016 को जब उन्होंने प्रत्यूषा बनर्जी को मुंबई स्थित उनके घर में फंदे से लटका हुआ पाया, तब वह जिंदा थीं।
राहुल ने उस भयावह पल को याद करते हुए बताया कि उन्होंने ताला तोड़ने वाले की मदद से घर के पीछे की बालकनी के रास्ते एंट्री करने की कोशिश की, क्योंकि घंटी बजाने पर प्रत्यूषा ने कोई जवाब नहीं दिया था। ताला बनाने वाले ने जब लटके हुए देखा तो वह डर गया, लेकिन आखिरकार दरवाजा खोला गया।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना के सपोर्ट में सुनील शेट्टी, समर्थन के लिए की जैमिमा की तारीफ
राहुल ने कहा, “जब उसने आखिरकार दरवाजा खोला और मैंने ऊपर देखा, तो वह एक काले साटिन के कपड़े में लटकी हुई थीं। यह भयावह था। मैंने हिम्मत जुटाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। ले जाते समय भी वह जिंदा थीं। मैंने सीपीआर देने की भी कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।” पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यूषा बनर्जी की मौत दम घुटने से हुई थी।
राहुल राज सिंह ने यह भी बताया कि जब वह प्रत्यूषा बनर्जी से मिले थे, तब भी वह मानसिक रूप से परेशान थीं। इस वजह से वे दोनों इमोशनली कनेक्ट हुए और 10 महीने तक डेट किया। राहुल ने प्रत्यूषा की मानसिक स्थिति का कारण उनके पिता को बताया। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रत्यूषा के पिता का व्यवहार उनके साथ बहुत बुरा था, जिसका उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा और इस वजह से वह बुरी तरह टूट चुकी थीं।






