प्रतीक बब्बर (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर का जन्मदिन 28 नवंबर, 1986 को हुआ था। प्रतीक बब्बर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रतीक बब्बर बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं। प्रतीक बब्बर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह अभी तक अपनी माता-पिता जैसा नाम नहीं कहा पाए हैं। प्रतीक की जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं।
प्रतीक बब्बर को जन्म देने के कुछ दिन बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। स्मिता पाटिल को ब्रेन इफेक्शन हुआ था, जिस वजह से उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मां की मौत के बाद से प्रतीक की परवरिश उनकी नानी ने की थी। अपनी जिंदगी के आए इन सभी उतार-चढ़ाव के बारे में प्रतीक बब्बर हमेशा से अपने इंटरव्यू में बोलते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कीर्ति सुरेश ने एंटनी थाटिल के साथ पक्का किया अपना रिश्ता
प्रतीक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे पिता के पास मेरी बात सुनने का समय नहीं था। सब लोग मुझे मेरी मां की कामयाबी के बारे में बताते थे। हालांकि, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मेरे दिमाग में आवाजें गूजती थी कि मेरी मां मेरे साथ क्यों नहीं हैं। मैं उस समय मरने के कगार पर पहुंच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक छोटी उम्र में ड्रग्स के आदी हो गए थे।
प्रतीक ने बताया था कि ड्रग्स की लत ने मुझे करीब मार दिया था। मेरी नानी जो मेरी मां जैसी थीं, वह यह सब नहीं झेल सकी। वह इस चिंता में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं कि मैं नशे की आदी हो गया हूं। हालांकि धीरे-धीरे प्रतीक ने ड्रग्स की दुनिया को छोड़कर सामान्य जिंदगी में वापसी की और कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया।
प्रतीक बब्बर ने साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रतीक फिल्म ‘जाने तू या जाने ना में नजर आए थे। इसके बाद प्रतीक ने धोबी घाट, दम मारो दम, आरक्षण, माय फ्रेंड पिंटो, एक दीवाना था, उर्मिला, बागी 2, मुल्क, मित्रों, छिछोरे, यारम, दरबार, द पावर, मुंबई सागा, बच्चन पांडे, इंडिया लॉकडाउन और कोबाल्ट ब्लू जैसी फिल्में की हैं।