प्राजक्ता कोली (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: यूट्यूब सेंसेशन, RJ, एक्ट्रेस और अब ऑथर प्राजक्ता कोली ने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। 27 जून 1993 को ठाणे, महाराष्ट्र में जन्मी प्राजक्ता आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। प्राजक्ता की स्कूली शिक्षा वसंत विहार हाई स्कूल से हुई और आगे की पढ़ाई वीजी वेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से मास मीडिया में की।
प्राजक्ता को बचपन से ही रेडियो जॉकी बनने का शौक था और इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक रेडियो स्टेशन में काम करना शुरू किया। लेकिन कुछ ही समय में उन्हें एहसास हुआ कि यह उनकी मंजिल नहीं है। यहीं से शुरू हुआ डिजिटल सफर। उनके एक जानकार, सुदीप ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी। प्राजक्ता ने साल 2015 में ‘MostlySane’ नाम से यूट्यूब चैनल लॉन्च किया।
प्राजक्ता ने अपने ह्यूमर और रियल लाइफ कंटेंट से लाखों दिलों में जगह बना ली। आज उनके चैनल पर करोड़ों व्यूज और लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी लोकप्रियता का ही असर था कि साल 2018 और 2019 में वह यूट्यूब फैनफेस्ट में भी नजर आईं। इसके बाद प्राजक्ता ने 2020 में ‘प्रिटी फिट’ नामक यूट्यूब शो लॉन्च किया, जिसने काफी चर्चा बटोरी। फिर आई उनकी पहली शॉर्ट फिल्म ‘खयाली पुलाव’, जिसमें उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया।
प्राजक्ता की किस्मत बदली नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ से, जिसमें उन्होंने डिम्पल का किरदार निभाया। इस शो में उनकी और रोहित सर्राफ की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो खासकर युवाओं के बीच सुपरहिट साबित हुआ और प्राजक्ता को एक नई पहचान मिली। आज प्राजक्ता न सिर्फ एक डिजिटलीन स्टार हैं, बल्कि कई सामाजिक अभियानों का भी हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि गॉडफादर के बिना भी टैलेंट और मेहनत से मुकाम पाया जा सकता है।