प्रभास की 'द राजा साहब' पर मई में आएगा बड़ा धमाका
मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। एक तरफ फैंस इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर डायरेक्टर मारुति की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। हाल ही में डायरेक्टर मारुति ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर किया।
डायरेक्टर मारुति ने पोस्टर में फिल्म का नाम ऑटो के पीछे लिखा गया था। इसके साथ उन्होंने लिखा कि हाई अलर्ट, मई के मध्य से गर्मी की लहरें और तेज होंगी। इस एक लाइन ने फैंस को एक्साइटमेंट की गर्मी में झोंक दिया है। माना जा रहा है कि मई के मिड में फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट, शायद ट्रेलर, टीज़र या फिर रिलीज डेट सामने आ सकती है।
HIGH ALERT…‼️
HEAT WAVES gonna rise even higher from mid May! 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/EdEdtMCq6E— Director Maruthi (@DirectorMaruthi) April 23, 2025
‘द राजा साहब’ प्रभास के करियर की एक अनोखी फिल्म मानी जा रही है क्योंकि यह पहली बार है जब वे हॉरर और कॉमेडी के मिक्स जॉनर में नजर आएंगे। डायरेक्टर मारुति, जो इससे पहले ‘प्रेमा कथा चितराम’ और ‘भले भले मगाडिवॉय’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, इस जॉनर के मास्टर माने जाते हैं। फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन बतौर लीड एक्ट्रेस हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज संजय दत्त भी एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं। साउथ इंडस्ट्री में यह उनकी लगातार मौजूदगी का हिस्सा है, जो हर बार दर्शकों को प्रभावित करती है। पहले उम्मीद थी कि फिल्म 2024 के अंत तक रिलीज होगी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण डेट आगे खिसका दी गई। अब सबकी निगाहें मारुति के वादे पर टिकी हैं कि मई के मध्य में बड़ी घोषणा।