पवन सिंह ने धनश्री वर्मा के लिए खुलवाई साड़ी की दुकान
Pawan Singh gave Dhanashree Verma a Gift: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह भले ही रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन शो छोड़ने के बाद भी वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो के दौरान उनकी दोस्ती धनश्री वर्मा से खास चर्चा में रही थी। धनश्री भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ हैं और इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। पवन और धनश्री की बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
शो में कई बार पवन सिंह ने धनश्री की तारीफ की और दोनों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं। पवन सिंह के शो छोड़ने के बाद दर्शकों की रुचि थोड़ी कम हो गई, क्योंकि उनकी कहानियां और अंदाज लोगों को बेहद पसंद आते थे। लेकिन पवन सिंह घर से बाहर आने के बाद भी धनश्री का ख्याल रखना नहीं भूले।
इस पूरे मामले का खुलासा शो की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री मनीषा रानी ने किया। घर में एंट्री करते ही मनीषा ने सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की और खासकर धनश्री को पवन सिंह का संदेश सुनाया। मनीषा ने बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने पवन सिंह से वीडियो कॉल पर बात की थी। उस दौरान पवन ने उनसे कहा कि उन्होंने धनश्री के लिए बाहर ‘साड़ी की दुकान’ खुलवा दी है।
मनीषा रानी ने हंसते हुए धनश्री से कहा कि पवन जी ने बोला कि बाहर मैंने तेरे लिए साड़ी की दुकान खुलवा दी है। सारी ब्रांडेड साड़ियां वहीं मिलेंगी। और उन्होंने कहा कि जाकर धनश्री को बता देना। इसके साथ ही मनीषा ने पवन सिंह का भेजा एक छोटा सा गिफ्ट भी उन्हें सौंपा एक काली बिंदी, जिसे पवन ने खासतौर पर धनश्री के लिए भिजवाया था।
ये भी पढ़ें- ‘जॉली एलएलबी 3’ का क्रेज दूसरे हफ्ते भी रहा बरकरार, दर्शकों से मिल रहा जबरदस्त प्यार
पवन और धनश्री की दोस्ती अब शो के बाहर भी चर्चा का हिस्सा बन चुकी है। जहां पवन सिंह का यह गिफ्ट दर्शकों को सरप्राइज कर गया, वहीं शो के बाकी कंटेस्टेंट्स भी यह सुनकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस पवन की इस जेनरस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और अपने गानों, फिल्मों और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ‘राइज एंड फॉल’ में उनकी मौजूदगी ने शो को नई पहचान दी थी। अब शो से बाहर आने के बाद भी वह अपने काम और पर्सनल टच की वजह से चर्चा में बने हुए हैं।