पवन कल्याण (फोटो- सोशल मीडिया)
Pawan Kalyan Birthday Special Story: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर 1971 को आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु परिवार में हुआ। पवन कल्याण आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। पवन कल्याण आज सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन बन चुके हैं। उनकी लोकप्रियता फिल्मों से लेकर राजनीति तक फैली हुई है। असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू रखने वाले इस एक्टर ने जब सिनेमा में कदम रखा, तो उन्होंने नया नाम ‘पवन कल्याण’ अपनाया।
फिल्मों में आने से पहले पवन कल्याण मार्शल आर्ट्स का अभ्यास कर रहे थे। एक इवेंट में उन्होंने अपनी ताकत और नियंत्रण का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शक्ति से कांच का स्लैब तोड़कर सबको हैरान कर दिया। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें पवन यानी हवा नाम मिला, जिसे उन्होंने अपने फिल्मी नाम के रूप में हमेशा के लिए अपना लिया। यह उनकी पहचान और व्यक्तित्व का हिस्सा बन गया।
साल 1996 में फिल्म ‘अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई’ से पवन कल्याण ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपनी करिश्माई पर्सनालिटी और दमदार अभिनय से साउथ इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया। पवन कल्याण की फिल्मों में एक्शन, भावनाओं और सामाजिक संदेश का शानदार मेल देखने को मिलता है।
सिर्फ अभिनेता ही नहीं, पवन कल्याण एक निर्देशक, निर्माता और राजनेता भी हैं। उन्होंने ‘जनसेना पार्टी’ की स्थापना की और राजनीति में सक्रिय रहकर समाज सेवा के क्षेत्र में भी योगदान दिया। उनकी सादगी और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने उन्हें ‘मेगा स्टार’ की उपाधि दिलाई। उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। साल 2011 के आस-पास जब उनका करियर धीमा पड़ रहा था, तब निर्देशक हरीश शंकर ने उन्हें हिंदी फिल्म ‘दबंग’ के तेलुगु रीमेक का ऑफर दिया।
ये भी पढ़ें- इंजीनियर से एक्टर बने जितेंद्र कुमार, फिल्मों और OTT पर दिखाया कमाल
पवन कल्याण ने इसे स्वीकार किया और फिल्म ‘गब्बर सिंह’ बनी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने पवन कल्याण के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। ‘गब्बर सिंह’ में पवन कल्याण ने एक गाने के लिए खुद अपनी आवाज भी दी। यह उनके करियर का अनोखा अनुभव था और दर्शकों के लिए एक सरप्राइज। इस फिल्म ने उनकी पॉपुलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया और उन्हें एक बार फिर सुपरस्टार बना दिया।