पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू इस दिन होगी रिलीज
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुचर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट जारी की गई है। मेगा सूर्या प्रोडक्शन की तरफ से पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म की रिलीजिंग डेट का ऐलान किया गया। यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 जून को दस्तक देने वाली है। साथ ही मेकर्स ने दर्शकों से धर्म युद्ध के लिए तैयार हो जाने की बात कही है।
पवन कल्याण की हरी हीरा वीरा मल्लू फिल्म 30 मई को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया और अब इसकी ताजा रिलीजिंग डेट जारी की गई है। 12 जून को यह फिल्म रिलीज होगी। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले यह फिल्म कोविड-19 की वजह से लेट हुई, फिर बाद में पवन कल्याण के सियासी कमिटमेंट के चलते फिल्म में देरी हुई।
ये भी पढ़ें- स्टेज पर रोने लगी शनाया कपूर, विक्रांत मैसी ने कहा कुछ ऐसा, मजे ले रहे यूजर्स
फिल्म में हुई देरी की वजह से पवन कल्याण की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। 123telugu.com की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के फाइट सीक्वेंस में मेकर्स ने खूब खर्च किया है। फिल्म की शूटिंग 6 हफ्ते तक इराक में चली। साउथ की फिल्में हिंदी में देखने वालों के लिए अच्छी खबर है कि यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है।
फिल्म मुगल साम्राज्य के समय की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने हैं और उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है, जिसकी तुलना आने वाले वक्त में अक्षय कुमार के औरंगजेब वाले किरदार से हो सकती है। इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, इन सब के अलावा सत्यराज और जीशु सेनगुप्ता भी फिल्म में अहम किरदार में होंगे।