मुंबई: फेमस अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन प्ले लेखक पॉल श्रेडर ने शाहरुख खान और लियोनार्दो डिकैप्रियो के प्रोजेक्ट एक्सट्रीम सिटी पर बात की और बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया है कि इस प्रोजेक्ट के बंद होने के पीछे कहीं ना कहीं किंग खान का फैसला था। साल 2011 में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में एक्सट्रीम सिटी फिल्म बनाने को लेकर लियोनार्दो डिकैप्रियो, शाहरुख खान और मार्टिन स्कोर्सेसे के बीच बातचीत हुई थी। शाहरुख खान इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले थे। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया शाहरुख खान और लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म को लेकर उत्सुकता भी कम होती चली गई और आखिरकार इस प्रोजेक्ट को बंद करना।
पॉल श्रेडर ने एक पॉडकास्ट के दौरान बंद पड़े प्रोजेक्ट एक्सट्रीम सिटी पर बातचीत की उन्होंने बताया कि शाहरुख खान लियोनार्दो डिकैप्रियो और मार्टिन स्कोर्सेसे तीनों ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पर इस फिल्म को लेकर चर्चा की थी। मार्टिन इसका निर्माण करने वाले थे जबकि शाहरुख खान की स्क्रिप्ट में अहम भूमिका थी। पॉल ने दावा किया कि समय के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख खान का उत्साह कम होता चला गया और यह प्लानिंग धरी की धरी रह गई। लियोनार्दो डिकैप्रियो भी सेकेंडरी रोल के लिए कम दिलचस्प दिखा रहे थे और यही वजह रही कि आखिरकार इस प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- दिव्येंदु स्टारर अग्नि प्राइम वीडियो पर आने के लिए है तैयार, फिल्म का…
क्या थी शाहरुख खान और लियोनार्दो डिकैप्रियो के फिल्म की कहानी
डायरेक्टर पॉल श्रेडर ने कहा कि शाहरुख खान के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी थी, जो एक गैंगस्टर है जो भारत में अमेरिकी पुलिस अधिकारी की जान बचाने के बाद खुद को उसके सामने पाता है, जिसका किरदार लियोनार्दो डिकैप्रियो को निभाना था। पॉल ने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट लिखी, मैं उनसे (शाहरुख खान से) कई बार मिलने और समय बिताने के लिए मुंबई आया। समय बीतता गया और मुझे महसूस होने लगा कि फिल्म को लेकर शाहरुख खान के मन में उत्सुकता कम होती जा रही है। लियो का कमिटमेंट भी अस्थाई हो रहा था, जिसका मतलब यह था कि फिल्म को लेकर कोई भी कमिटमेंट बच्चा नहीं था और यही कारण रहा की फिल्म आखिरकार ठंडी बस्ते में चली गई।
सलमान खान के नाम पर हुआ विचार
पॉल श्रेडर ने कहा कि वह शाहरुख खान की जगह बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म में लेने का विचार कर रहे थे, हालांकि उन्होंने अपना फैसला बदल दिया, क्योंकि अगर वह ऐसा करते तो यह शाहरुख खान को अच्छा नहीं लगता, क्योंकि यह फिल्म उनके लिए लिखी गई थी।