परमीत सेठी और सुनील शेट्टी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Parmeet Sethi Confession: एक्टर परमीत सेठी और उनकी पत्नी अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने फैमिली व्लॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। यूट्यूब पर दोनों न सिर्फ अपने बच्चों के साथ मस्ती भरे पल साझा करते हैं, बल्कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पुराने किस्से भी फैंस को बताते नजर आते हैं। हाल ही में परमीत सेठी ने अपने करियर के शुरुआती दौर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी ओवरकॉन्फिडेंस, असफलता और सीख के बारे में खुलकर बात की।
परमीत सेठी ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उनका सपना बिल्कुल अलग था। उनका प्लान बेंगलुरु में एक एक्सपोर्ट की फैक्ट्री लगाने का था। हालांकि, अचानक उनके फैक्ट्री से जुड़े सभी ऑर्डर कैंसिल हो गए, जिसके बाद वह गहरे डिप्रेशन में चले गए। इस मुश्किल दौर में अर्चना पूरन सिंह ने उनका पूरा साथ दिया और हिम्मत बंधाई। परमीत के मुताबिक, अर्चना की वजह से ही उन्होंने एक्टिंग को करियर के तौर पर अपनाने का फैसला लिया।
परमीत ने बताया कि उन्होंने मशहूर एक्टिंग टीचर रोशन तनेजा की ऑनलाइन क्लास जॉइन की थी, जहां उनके साथ सुनील शेट्टी भी एक्टिंग सीख रहे थे। इसी अनुभव को याद करते हुए परमीत ने कहा कि मुझे उस वक्त लगता था कि मैं सुनील शेट्टी से बेहतर हूं। मुझे लगता था कि मुझे एक्टिंग पहले से आती है। इसी ओवरकॉन्फिडेंस के चलते उन्होंने महज तीन महीने में ही एक्टिंग क्लास छोड़ दी।
हालांकि, समय के साथ परमीत को अपनी इस सोच का एहसास हुआ। उन्होंने स्वीकार किया कि आज जब वह अपना पुराना काम और सीरीज देखते हैं, तो उन्हें शर्म महसूस होती है। परमीत का मानना है कि उस दौर में वह खुद को जरूरत से ज्यादा समझ बैठे थे, जिसकी वजह से उन्होंने सीखने की प्रक्रिया को अधूरा छोड़ दिया। इसके अलावा, परमीत ने यह भी बताया कि वह अपने करियर को लेकर बेहद सतर्क रहते थे।
परमीत ऐसे प्रोजेक्ट्स करने से बचते थे जो उनके लॉन्ग टर्म गोल्स से मेल नहीं खाते थे। अर्चना पूरन सिंह उनसे सात साल बड़ी थीं और उस समय इंडस्ट्री में पहले से स्थापित थीं, जबकि परमीत खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि अगर मैंने एक भी गलत कदम उठाया, तो मैं इंडस्ट्री से बाहर हो जाऊंगा। मैं लंबे समय तक हीरो बनने की कोशिश करता रहा।