परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Parineeti Chopra News: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में यह जोड़ा नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर पहुंचा, जहां दोनों ने अपनी शादी, रिश्ते और पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए। इसी दौरान राघव ने ऐसा बयान दे दिया जिससे उनकी फैमिली प्लानिंग की ओर इशारा मिल गया।
शो के दौरान जब होस्ट कपिल शर्मा ने राघव से हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा कि शादी के बाद कोई दादी बनने के प्रेशर जैसा माहौल है क्या? तो इस पर राघव मुस्कराते हुए कहते हैं कि देंगे… आपको देंगे। गुड न्यूज जल्दी देंगे। राघव की इस बात को सुनकर खुद परिणीति भी थोड़ी चौंक जाती हैं और मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया देती हैं। इस पल को देखकर दर्शकों में कयास तेज हो गए कि शायद ये जोड़ी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाली है।
हालांकि, न तो परिणीति और न ही राघव ने इस खबर की कोई पुष्टि की है, लेकिन कपिल के शो में दिए गए इस हल्के-फुल्के जवाब को फैंस गंभीरता से ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिनमें परिणीति और राघव के बीच की केमिस्ट्री साफ झलकती है। इस एपिसोड से पहले परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें दोनों जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में दोनों शादी की रस्म को फिर से निभाते दिखते हैं। कैप्शन में परी ने लिखा कि इस एपिसोड ने हमारी सारी पागलपंती बाहर निकाल दी। कपिल शर्मा राघव से पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल? इस पर परिणीति जवाब देती हैं कि सबसे मुश्किल काम है इन्हें काम से निकालना। इस पर कपिल मजे लेते हुए कहते हैं कि मतलब नेता लोग काम करना चाहते हैं, लेकिन बीवियां नहीं करने देतीं। इस बात पर परिणीति हैरान हो जाती हैं और राघव उन्हें प्यार से गाल पर किस कर देते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी! लव एंड वॉर में करेंगी स्पेशल अपीयरेंस
बातों ही बातों में परिणीति बताती हैं कि उनके और राघव के बीच ‘लव ऐट फर्स्ट साइट’ नहीं, बल्कि राघव को पहली नजर में प्यार हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ देखा गया था। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी।