शेफाली जरीवाला के नाम पति पराग त्यागी का भावुक संदेश
पराग त्यागी ने एक भावुक पोस्ट शेफाली जरीवाला के निधन के 9 दिनों बाद शेयर की है। वीडियो में पराग शेफाली के साथ नजर आ आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा भावनात्मक नोट लिखा है, जिससे पत्नी के आकस्मिक मौत पर उनकी तड़प जाहिर हो रही है।
पराग त्यागी ने लिखा,
परी
मैं हर बार जन्म लेने पर तुम्हें पाऊंगा
और
मैं हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा
मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूं मेरी गुंडी मेरी लड़की।
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्क्ड़ ने कैंसर की सर्जरी के बाद काम पर की वापसी, फैंस जता रहे चिंता
रविवार की सुबह इंस्टाग्राम पर पराग त्यागी की कोई पोस्ट में पत्नी शेफाली जरीवाला के लिए पराग त्यागी ने अपना जज्बात को बयां किया है। वह उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद करते हुए नजर आ रहे हैं।
शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में 27 जून को हुआ। इसके बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। उनके मौत के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में यह पता चला था कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ।
शेफाली जरीवाला एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री और मॉडल हैं जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है। वह अपनी सुंदरता, प्रतिभा और अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं। शेफाली जरीवाला ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और वह अपने प्रशंसकों के दिलों में बसी हुई हैं।
शेफाली जरीवाला के काम की अगर बात करें तो कांटा लगा नाम के म्यूजिक वीडियो से शेफाली को शोहरत मिली थी, उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। वह टीवी के कई रियलिटी शोज में भी नजर आई। मौत के पहले उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट को लेकर हामी भरी थी। वह जल्दी टीवी के कई शोज में नजर आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली जरीवाला का परिवार अब भी मातम में डूबा हुआ है।