पलक मुच्छल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Palak Muchhal Heart Surgery: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने अपने सुरीले सुरों से न सिर्फ संगीत की दुनिया में पहचान बनाई, बल्कि अपने नेक कामों से समाज में एक मिसाल भी कायम की है। हाल ही में पलक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है कि वजह है उनके द्वारा अब तक 3,800 से ज्यादा गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी करवाना। उनकी यह मुहिम किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
पलक मुच्छल ने बहुत छोटी उम्र में ये ठान लिया था कि वो अपनी गायकी का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए करेंगी। जब वह बच्ची थीं, तब ट्रेन में सफर करते समय उन्होंने कुछ गरीब बच्चों को देखा जो ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे थे। उसी दिन उन्होंने निर्णय लिया कि जब वह बड़ी होंगी, तो अपनी आवाज का इस्तेमाल इन बच्चों की जिंदगी संवारने में करेंगी।
पलक मुच्छल ने अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर ‘पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन’ की शुरुआत की। इस फाउंडेशन के जरिए पलक हर कॉन्सर्ट से मिली कमाई, अपनी बचत और लोगों के दान को उन बच्चों की सर्जरी में लगाती हैं, जिनके परिवार महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। पलक का कहना है कि संगीत सिर्फ आत्मा को नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी को भी बचा सकता है।
पलक मुच्छल की इस सोच ने हजारों परिवारों को नई उम्मीद दी है। उनके फाउंडेशन की मदद से जिन बच्चों की सर्जरी हुई है, उनमें कई ऐसे हैं जिनके माता-पिता इलाज के पैसे जुटाने में असमर्थ थे। पलक ने न सिर्फ बच्चों की मदद की, बल्कि कई सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लिया है। उन्होंने कारगिल शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी और गुजरात भूकंप पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
पलक की इस मुहिम में उनके पति और मशहूर सिंगर- कंपोजर मिथुन हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। मिथुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर शो न भी हो, आमदनी न भी हो, तब भी किसी बच्चे की सर्जरी रुकेगी नहीं। उनकी यह सोच बताती है कि यह जोड़ी न सिर्फ संगीत में, बल्कि इंसानियत में भी एक-दूसरे की ताकत है। पलक मुच्छल आज एक सच्ची ‘रियल-लाइफ हीरोइन’ बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने गीतों के साथ-साथ अपने कर्मों से भी लोगों के दिल जीत लिए हैं।