अनुपमा अपडेट (फोटो- सोशल मीडिया)
Anupama Spoiler Alert: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को लगातार इमोशनल और ड्रामेटिक ट्रैक से एंटरटेन कर रहा है। आने वाले एपिसोड्स में शो का फोकस डांस फिनाले और गणेश उत्सव पर रहने वाला है। इस दौरान कहानी में कई ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे जो दर्शकों को हैरान कर देंगे। कहानी की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और देविका मिलकर गणेश उत्सव में रंग जमाती हैं।
देविका अनु की तारीफ करेगी और कहेगी, कि उसने डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा काम किया है. वह कॉलेज के दिनों से ही डांस क्वीन थी। अनुपमा और देविका को मस्ती करता देख पाखी बुरी तरह जलन महसूस करेगी। गुस्से में पाखी कसम खाती है कि वह हर हाल में अनुपमा की इज़्ज़त मिट्टी में मिलाकर रहेगी। उसकी नफरत का यह रूप आने वाले एपिसोड्स में बड़ा धमाका करने वाला है। इधर, प्रेम अपना बिजनेस खोलने की योजना बनाता है और परिवार में नए रिश्तों की शुरुआत होती है।
देविका, अनुपमा के बच्चों को धमकी देती है, जिससे पाखी और भड़क जाती है। वहीं, भावनाओं से भरे एक सीन में देविका अनुपमा को बताती है कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है और कभी भी उसकी जान जा सकती है। यह सुनकर अनुपमा टूट जाती है और दोनों एक-दूसरे से लिपटकर फूट-फूटकर रोते हैं। यह ट्रैक शो में बड़ा इमोशनल मोमेंट लेकर आने वाला है। सारे ड्रामे और साजिशों के बाद भी डांस फिनाले में बाज़ी अनुपमा ही मारेगी।
ये भी पढ़ें- आजीवन कारावास की सजा से टूटी अभीरा, जेल में केसरी करेगी टॉर्चर, अरमान खाएगा कसम
दूसरी तरफ, माही पाखी को बताती है कि उसने अनुपमा को हराने के लिए एक मास्टरप्लान बनाया है। पाखी यह सुनकर बहुत खुश हो जाती है और दोनों मिलकर अनुपमा और उसकी टीम के खिलाफ साजिश रचने लगती हैं। लेकिन कहानी यहां करवट बदलती है। अनुपमा और देविका को इस प्लान की भनक लग जाती है। दोनों मिलकर माही की चाल को नाकाम कर देती हैं। वहीं, देविका की तबीयत बिगड़ जाती है, लेकिन अनुपमा अपनी दोस्त का सहारा बनकर उसके साथ खड़ी रहेगी। दर्शकों को यहां दोस्ती, इमोशन और जज्बे का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा।