रवि तेजा और श्रीलीला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ole Ole song controversy: तेलुगू सिनेमा के ‘मास महाराजा’ रवि तेजा और ‘पुष्पा 2’ फेम श्रीलीला का नया गाना ‘ओले ओले’ इन दिनों जबरदस्त विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने के बोलों को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। दर्शकों का कहना है कि गाने के लिरिक्स न सिर्फ अश्लील हैं बल्कि महिलाओं का अपमान भी करते हैं।
हालांकि, यह गाना रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म ‘मास जथारा’ का है। आलोचकों का आरोप है कि गाने में इस्तेमाल हुई भाषा से साफ झलकता है कि न तो मेकर्स और न ही कलाकारों के मन में ‘मां-बहनों’ के लिए सम्मान है।
दरअसल, ‘ओले ओले’ चार दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इसे संगीतकार भीम्स सेसिरोलियो ने कंपोज और गाया है, जबकि इसके बोल गीतकार भास्कर यादव दसारी ने लिखे हैं। विवाद खास तौर पर गाने की एक लाइन “नी तलिनी – नी चेलिनी – नीयम्मानी… नी यक्कानी…” को लेकर है, जिसका हिंदी में अर्थ है “तेरी मां-तेरी बहन-तेरी चाची… तेरी बड़ी बहन…”। इन बोलों को सुनकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भड़क गए हैं।
एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा, “रवि तेजा के लिए बेहतर होगा कि वे फिल्में करना ही बंद कर दें।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “मैं हमेशा उनका फैन रहा हूं, लेकिन खराब बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बाद क्या उन्हें इतना नीचे गिरने की जरूरत थी?”
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी दर्शकों ने गाने की जमकर निंदा की है। एक यूजर ने लिखा, “नाम भले ही मास महाराजा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दर्शकों को लुभाने के लिए इस तरह की अश्लीलता दिखाई जाए।” किसी ने कहा, “इस गाने को लिखने, गाने, कंपोज करने और उस पर डांस करने वालों में किसी के भी दिल में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं है। यह बेहद शर्मनाक है।”
हालांकि, रवि तेजा के कुछ फैंस ने गाने की धुन और फिल्म के एंटरटेनमेंट फैक्टर की तारीफ करते हुए इसका बचाव भी किया है, लेकिन आलोचकों की संख्या ज्यादा है।करियर की बात करें तो रवि तेजा के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। 2022 की ‘धमाका’ के बाद उनकी पांच फिल्में ‘वाल्टेयर वीरय्या’, ‘रावणासुर’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’, ‘ईगल’ और ‘मिस्टर बच्चन’ फ्लॉप हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- भाई आमिर खान ने 1 साल घर में किया कैद, फोन छीना और बाहर जाने से रोका, फैसल खान का बड़ा खुलासा
वहीं, श्रीलीला के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद वह न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं और जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ डेब्यू करने वाली हैं। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ में भी श्रीलीला का गाना ‘कुरची मदतापेट्टी’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही आलोचनाओं का शिकार हुआ था।