नूपुर सेनन और स्टेबी बेन (फोटो- सोशल मीडिया)
Stebin Ben Sister Trolled: एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी हाल ही में खूब चर्चा में रही। शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। खासतौर पर वेडिंग रिसेप्शन में नूपुर सेनन के आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा। नूपुर ने इस खास मौके पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का मैरून कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, इसी रिसेप्शन में नूपुर की ननद स्टेबी बेन का आउटफिट भी सुर्खियों में आ गया।
दरअसल, स्टेबी बेन ने भी मैरून कलर का गाउन पहना था, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें नूपुर की नकल करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने यह तक कह दिया कि उन्होंने जानबूझकर नूपुर जैसी ड्रेस पहनकर ट्विनिंग की है। इस वजह से स्टेबी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब पहली बार स्टेबी बेन ने इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
स्टेबी बेन ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैंने पहले भी इस तरह की ट्रोलिंग देखी है, क्योंकि मेरा भाई एक दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में है। लेकिन यह पहली बार था जब मैं खुद टारगेट बनी। शुरू में मुझे वाकई बुरा लगा। लोग क्या-क्या लिख रहे थे, मेरे दोस्त मुझे स्क्रीनशॉट भेज रहे थे। लेकिन 3-4 दिन बाद मैंने सोचा कि इसे सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर जो कुछ भी होता है, वो अक्सर बकवास होता है। इतने खूबसूरत फैमिली मोमेंट में ऐसा होना थोड़ा दुखद जरूर था।
जब स्टेबी से पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर नूपुर के साथ ट्विनिंग करने का प्लान किया था, तो उन्होंने साफ इनकार किया। स्टेबी ने कहा कि हम ट्विनिंग नहीं कर रहे थे। हमारे आउटफिट बिल्कुल अलग थे। फोटो में बस कलर की वजह से एक जैसे लग रहे थे। मेरी ड्रेस का कट, मैटेरियल और स्टाइल नूपुर के गाउन से पूरी तरह अलग था। मेरा आउटफिट शादी से कई महीनों पहले ही तैयार हो गया था और ये एक कस्टम पीस था।
ये भी पढ़ें- सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने दूसरे दिन मचाया हाहाकार, ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे
उन्होंने आगे बताया कि नूपुर सेनन ने कलर को अप्रूव किया था और उनके भाई स्टेबिन बेन ने भी आउटफिट देखा था। दोनों परिवारों ने पहले से ही एक-दूसरे के आउटफिट्स पर चर्चा की थी। स्टेबी ने यह भी कहा कि नूपुर का मनीष मल्होत्रा का गाउन शादी से सिर्फ दो हफ्ते पहले तक डिजाइन किया जा रहा था, क्योंकि नूपुर उसमें मॉडर्न टच चाहती थीं।