आम्रपाली दुबे (फोटो- सोशल मीडिया)
Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘बीड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने में वे लंबे समय बाद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ नजर आईं। खास बात यह है कि इस गाने को आम्रपाली ने न सिर्फ परफॉर्म किया है बल्कि अपनी आवाज भी दी है। यूट्यूब पर गाना तेजी से ट्रेंड कर रहा है और दर्शक एक बार फिर उनकी और निरहुआ की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में आम्रपाली ने ‘बतकुचन’ नामक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने करियर, संघर्ष और पसंदीदा को-स्टार्स के बारे में खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस भोजपुरी एक्टर के साथ काम करना सबसे अच्छा लगता है, तो एक्ट्रेस ने बिना झिझक कहा कि दिनेश जी ये भी कोई पूछने की बात है। मेरे करियर की लगभग 80 प्रतिशत फिल्में मैंने उन्हीं के साथ की हैं।
आम्रपाली ने बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि शुरुआत में उन्हें भोजपुरी भाषा बोलने में काफी मुश्किल आती थी। उन्होंने कहा कि जब मैं ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ की शूटिंग कर रही थी तब मिठाई लाल यादव जी (निरहुआ के चचेरे भाई और असिस्टेंट डायरेक्टर) ने मुझे भोजपुरी बोलना सिखाया। धीरे-धीरे मैंने भाषा सीखी और आज इस मुकाम तक पहुंच पाई।
आम्रपाली ने आगे कहा कि उनके करियर को संवारने में कई कलाकारों और तकनीशियनों का योगदान रहा, लेकिन निरहुआ उनके लिए हमेशा खास रहेंगे। दिनेश जी मेरे फेवरेट हैं और उनके साथ काम करना मुझे हमेशा पसंद आता है। बता दें कि आम्रपाली ने 2014 में रिलीज हुई ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने निरहुआ के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं। इनमें ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ की चार सीरीज, ‘निरहुआ चलल लंदन’, ‘लल्लू की लैला’, ‘राजा बाबू’, ‘मोकामा 0 किलोमीटर’, ‘बॉर्डर’, ‘फसल’ और ‘बम बम बोल रहा है काशी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
हालांकि आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जैसे सितारों के साथ भी काम किया है, लेकिन निरहुआ और उनकी जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की सबसे सफल जोड़ियों में गिना जाता है। यही वजह है कि जब भी दोनों किसी फिल्म या गाने में साथ आते हैं, तो दर्शकों का प्यार उन्हें भरपूर मिलता है।