मुंबई: 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी टॉप पर बनी हुई हैं। दूसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर का नाम है। तीसरे नंबर पर निमरत कौर हैं। चौथे नंबर पर कियारा आडवाणी हैं और पांचवें नंबर पर हिना खान का नाम है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई टॉप फाइव अभिनेत्रियों में सबसे हैरान करने वाला नाम निमरत कौर का है क्योंकि बाकी अभिनेत्री की चर्चा उनके काम की वजह से खूब हुई थी और इसलिए वह सर्च की गई हैं। हिना खान अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में थी, तो वहीं निमरत कौर ने कोई काम नहीं किया फिर भी वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं।
निमरत कौर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में है। स्काई फोर्स में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। लेकिन इसी बीच निमरत कौर का नाम गूगल पर 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गया है। 2024 में निमरत कौर अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर की खबर को लेकर सुर्खियों में आई थी।
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से हरनाज संधू का बॉलीवुड में डेब्यू…
दरअसल कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि फिल्म दसवीं के दौरान निमरत कौर और अभिषेक बच्चन एक दूसरे के करीब आ गए थे और दोनों के अफेयर की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि अभिषेक की टीम की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया और इसे झूठी खबर बताया गया था। जब यह खबर चल रही थी तब यह भी दावा किया गया कि इसी वजह से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच मतभेद पैदा हुआ है हालांकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच मतभेद के खबर की अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सबसे ज्यादा सर्च की गई अभिनेत्रियों में टॉप पर तृप्ति का नाम है। तृप्ति डिमरी कि अगर बात करें तो वह इस साल एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आई। भूल भुलैया 3 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म की वजह से उनकी खूब चर्चा हुई थी। तृप्ति डिमरी को लोकप्रियता फिल्म एनिमल के बाद मिली थी और उसके बाद से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ जा रहा है। इस समय उनके पास कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर हैं।