निखिल सिद्धार्थ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nikhil Siddhartha: तेलुगू सिनेमा के युवा और उभरते सितारे निखिल सिद्धार्थ ने हाल ही में थिएटर्स में फूड और बेवरेजेस की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दर्शकों की परेशानी साझा की और प्रशासन से अनुरोध किया कि कम से कम लोगों को थिएटर में अपनी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति दी जाए।
निखिल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “टिकटों की बढ़ती कीमतों पर तो ध्यान देना जरूरी है, लेकिन उससे भी बड़ी समस्या पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजों के बेहिसाब रेट्स हैं। हाल ही में मैं एक फिल्म देखने गया और पाया कि मैंने खाने-पीने की चीजों पर फिल्म की टिकट से भी ज्यादा खर्च कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों से अपील करता हूं कि इस पर ध्यान दें ताकि अधिक लोग बिना बोझ के सिनेमा का आनंद ले सकें। दर्शकों को कम से कम अपनी पानी की बोतल ले जाने की छूट तो मिलनी ही चाहिए।”
High Ticket Rates Should be capped.. but the bigger issue is Selling PopCorn and CoolDrinks at Insane prices.. i watched a recent film in a theatre and was shocked i spent more money on snacks than the actual Movie.
I Request the Distribution circles to please address this… pic.twitter.com/csJv9KQ5rb — Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) July 19, 2025
निखिल की यह बात देशभर के उन सिनेमा प्रेमियों की आवाज बनकर उभरी है, जो लंबे समय से थिएटरों में महंगे खाने की शिकायत करते आए हैं। उनके इस स्टेटमेंट को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो निखिल सिद्धार्थ जल्द ही पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली फिल्म स्वयंभू में नजर आएंगे। यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन भरत कृष्णमाचारी ने किया है। फिल्म में निखिल के साथ अभिनेत्री संयुक्ता और नभा नटेश मुख्य किरदारों में हैं।
ये भी पढ़ें- सैयारा का दुनियाभर में बजा डंका, 2 दिन में बनी न्यूकमर्स की सबसे बड़ी हिट फिल्म
फिल्म का पोस्टर पहले ही वायरल हो चुका है जिसमें निखिल को योद्धा के रूप में तलवार थामे देखा गया है, जबकि संयुक्ता को धनुष-बाण के साथ दिखाया गया है। पोस्टर में दिखाई दे रहा सेंगोल धर्म और शक्ति का प्रतीक बताया जा रहा है।
स्वयंभू का संगीत ‘केजीएफ’ फेम रवि बसरूर ने तैयार किया है, कैमरा संभाला है केके सेंथिल कुमार ने और एडिटिंग की है तम्मीराजू ने। फिल्म का टीजर जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है, जिससे यह साफ है कि निखिल इस बार कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)