गोवा ट्रिप पर निया शर्मा का मजाकिया अंदाज
Nia Sharma Funny Style: टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में निया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मजेदार गोवा ट्रिप की झलक शेयर की, जिसने फैंस को खूब एंटरटेन किया।
निया ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि अब तक की सबसे छोटी गोवा ट्रिप! 24 घंटे में ही वापस आ गई। अब तो घर ही अच्छा लगने लगा है। उनके इस अंदाज ने फैंस को चौंका भी दिया और हंसाया भी। निया ने एक वीडियो में मजाकिया अंदाज दिखाते हुए बताया कि वह सुबह सबसे बड़ा ब्लैक कॉफी मग लेती हैं। लेकिन कैमरे के सामने उन्होंने छोटा-सा मग दिखाते हुए हंसकर कहा कि वेंटी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एक और वीडियो में निया गोवा की सड़कों पर टहलती नजर आईं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं गोवा की सड़कों पर चल रही थी और हर बार नई ड्रेस दिखी तो बस बदलती चली गई। दिन में तीन बार कपड़े बदल चुकी हूं। उनकी इस मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया। निया ने इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में दो फोटोज शेयर की थीं। इसमें वह ऑल-ब्लैक गेटअप में नजर आईं। ब्लैक टॉप और स्टाइलिश सनग्लासेस में उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर छा गई। दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी सैंडल की झलक दिखाई, जो उनके ट्रेंडी फैशन को और हाइलाइट कर रही थी।
ये भी पढ़ें- Love in Vietnam Review: दिल छू लेने वाली शांतनु और अवनीत की मासूम मोहब्बत की कहानी
निया शर्मा हाल ही में रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड’ में नजर आई थीं। इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, रीम शेख, अली गोनी और रुबीना दिलैक जैसे सितारे शामिल थे। भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी शो को जज कर रहे थे। अगर उनके करियर की बात करें, तो निया ने 2010 में ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’ और ‘नागिन’ जैसे हिट शोज में नजर आईं।