नेहा सिंह राठौड़ ने बताया आसान है देशभक्त बनना, बस मुझे गाली और बन जाओ...
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का वीडियो चौकीदार कायर बा वायरल हुआ, उस वीडियो ने बवाल मचा दिया था। उसके बाद अब नेहा एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर बात की, महिला आयोग पर सवाल उठाया, मोदी सरकार को निशाने पर लिया और साथ ही यह भी बताया कि वह लोगों की गाली और FIR से डरने वाली नहीं हैं। यह सब उनका हौसला नहीं तोड़ सकते।
नेहा ने बताया कि यह वही लोग हैं जो मुझे गाली देकर देशभक्त बनना चाह रहे हैं, इन जैसे लोगों ने ही सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंका था। सुकरात को जहर पिलाया था। ब्रूनो को जिंदा जलाया था। मीराबाई को जहर दिया था और सीता जी को अग्नि परीक्षा देने के लिए मजबूर किया था।
तुम्हारी गालियाँ और FIR मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते…
मुझे गालियाँ देने वाले लोग वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था…सुकरात को ज़हर पिलाया था…ब्रूनो को ज़िंदा जलाया था…मीराबाई राठौर को ज़हर दिया था…और सीताजी को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया था.… pic.twitter.com/SR8B8YBouX
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 19, 2025
नेहा सिंह राठौड़ ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया एक पर यह पोस्ट साझा की है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है। तुम्हारी गालियां और FIR मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते।
ये भी पढ़ें- शूटिंग सेट पर घुसने से रोक देते थे लोग, बॉलीवुड के इस एक्टर को 20 साल तक करना पड़ा संघर्ष
नेहा सिंह राठौड़ ने कुछ दिनों पहले ही चौकीदार कायर बा सॉन्ग वाला एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो पर खूब बवाल हुआ था। इसको लेकर नेहा सिंह राठौड़ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई। नेहा सिंह राठौड़ की तुलना पाकिस्तानी जासूसी के लिए हिरासत में ली गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें सूर्पणखा, मथरा और ताड़का की उपाधि दे रहे हैं।
चौकीदार कायर बा वीडियो को लेकर ट्रोल हुई नेहा सिंह राठौड़ ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा है कि यह वही लोग हैं जिनकी वजह से सीता जी को अग्नि परीक्षा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह वही लोग हैं जिन्होंने मीराबाई को जहर दिया। यह वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंका था। नेहा सिंह राठौड़ ने यह भी कहा कि यह लोग मुझे गाली देने को ही देशभक्ती समझते हैं। यह मुझे गाली देकर देशभक्त बन रहे हैं। इनकी गाली पर महिला आयोग चुप है, सरकार इनके साथ खड़ी है। लेकिन मैं अपनी लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहूंगी। यह मेरी जान ले सकते हैं लेकिन मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते।