नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को बताया खूबसूरत दोस्त
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी बहू आलिया भट्ट के 32वें जन्मदिन पर एक दिल को छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें खूबसूरत दोस्त बताया और उनके रिश्ते की एक खास याद साझा की। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीतू ने अपनी और आलिया की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों एक साथ पोज़ देते हुए मुस्कुरा रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीर को अनमोल बताया और कहा कि यह उनकी साथ में ली गई पहली तस्वीर है।
नीतू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत दोस्त। यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली तस्वीर है। खुश रहो और धन्य रहो। प्यार, प्यार और बहुत प्यार। अप्रैल 2022 में नीतू कपूर और दिवंगत ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर से शादी करने वाली आलिया ने शुरू में अलीबाग में होली और जन्मदिन मनाने की योजना बनाई थी।
वहीं आलिया भट्ट की ननद और बॉलीवुड डीवा करीना कपूर ने भी एक्ट्रेस को स्पेशल अंदाज में बधाई दी। करीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इसमें करीना और आलिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। आलिया ने अपनी ननद के कंधे पर सिर रखा और हंसते हुए कैमरा के लिए पोज दे रही हैं. फोटो शेयर कर करीना ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरी फेवरेट गर्ल। सुपरस्टार लव यू।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
करीना कपूर के अलावा एक्ट्रेस की ननद रिद्धिमा ने भी अपनी भाभी के लिए एक खास पोस्ट शेयर की हैं। इसमें आलिया रिद्धिमा और नीतू कपूर के साथ सेल्फी लेती दिखी। इसे शेयर करते हुए रणबीर कपूर की बहन ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आलिया। लव यू। इनके अलावा आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने भी एक्ट्रेस के लिए एक पोस्ट शेयर की हैं। पूजा ने एक फोटो फैंस को दिखाई। इसमें छोटी सी आलिया उनकी गोद में बैठी हुई बेहद क्यूट लग रही है। ये फोटो शेयर करते हुए पूजा ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे आलिया, आप हमेशा बच्चों जैसी और सच्ची रहें।