नयनतारा ने मुकुथी अम्मन 2 के लिए रखा एक महीने का उपवास
Nayanthara On A Fast For A Month: नयनतारा बीते कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इस समय वह एक महीने से उपवास पर रहने की वजह से चर्चा में आ गई हैं। उनकी फिल्म मुकुथी अम्मन 2 फ्लोर पर जा चुकी है फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो गई है। फिल्म के आधिकारिक लॉन्च के अवसर पर आयोजित पूजा समारोह में बोलते हुए फिल्म निर्माता इशारी के गणेश ने बताया कि इस फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए नयनतारा एक महीने से उपवास पर हैं उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म के पहले पार्ट के दौरान भी उन्होंने एक महीने का उपवास किया था। नयनतारा के काम के प्रति डेडीकेशन को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
नयनतारा की फिल्म का निर्माण इशारी के गणेश कर रहे हैं, जबकि सुंदर सी फिल्म के निर्देशक होंगे। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ के आसपास का है। नयनतारा देवी का किरदार निभाएंगी। तो वहीं इसमें बाकी कलाकार के रूप में रेजिना कैसेंड्रा, कन्नड़ अभिनेता विजय, योगी बाबू, सिंगम पुली, गोपी अमरनाथ, नंदिनी, स्वामीनाथन और अजय घोष जैसे कलाकार शामिल होंगे। पूजा के दौरान मीडिया से बात करते हुए फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि जब पहली बार वह नयनतारा को इस फिल्म की कहानी सुनाने गए थे तब उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दिया था। क्योंकि मुकुथी अम्मन नयनतारा की पारिवारिक देवी हैं।
ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर बन गई हैं मिर्जापुर की गोलू, दो महिलाओं की प्रेम कहानी पर बना रही हैं फिल्म
निर्माता ने यह भी बताया कि 5 साल पहले उनके पास इस फिल्म का आइडिया आया था और उन्होंने तब मुकुथी अम्मन भाग एक बनाने का निर्णय लिया था। क्योंकि फिल्म की कहानी जबरदस्त थी ऐसे में सभी लोग सहमत हो गए थे और जब यह सवाल आया कि इसमें देवी का किरदार कौन निभाएगा तो सभी ने एकमत से नयनतारा का नाम लिया और जब नयनतारा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी तुरंत इस रोल के लिए हामी भर दी थी। फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि मुकुथी अम्मन के पहले भाग को वह अखिल भारतीय फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका। इसीलिए उन्होंने सोचा क्यों ना मुकुथी अम्मन 2 बनाया जाए और उसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाए। नयनतारा की यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज होगी।