मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘थांबा’ के शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं। खबर यह है कि वह इस फिल्म में खतरनाक विलेन, या यूं कहें कि डरावने भूत का किरदार निभाएंगे। कुछ दिनों में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होने वाली है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ‘थांबा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ‘थांबा’ में सिद्दीकी के चरित्र को प्राचीन विजयनगर के साम्राज्य का सनकी और हिंसक व्यक्तित्व दिखाया गया है, जो वहां सदियों पहले रहा करता था। इस फिल्म की अगर बात करें तो यह हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार डरावना और खतरनाक होने वाला है।
ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती के विदेश जाने पर नहीं लगेगी पाबंदी, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को…
इस फिल्म का डायरेक्शन ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक ही करने वाले हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अमर कौशिक ने ये जानकारी दी थी कि ‘स्त्री 2’ रिलीज होने के बाद ‘थांबा’ नाम की हॉरर कॉमेडी फिल्म के शूटिंग की शुरुआत होने वाली है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा अब इस फिल्म के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम जुड़ रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी डरावने भूत की किरदार में नजर आएंगे।
इस समय बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक लगातार हॉरर कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’, ‘भूल भुलैया 3’ हाल ही में रिलीज हुई कुछ ऐसी फिल्मों के नाम हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। यही कारण है कि इस समय बॉलीवुड में निर्माता और निर्देशक भूतिया फिल्म को बनाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।