Photo - Instagram
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई यानी आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। इस मौके पर जनिए एक्टर के सुपरस्टार बनने का सफर के बारे में कुछ खास बातें।
बैक स्टेज पर किया काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब में मुंबई आया था, तो मुझे अच्छे से पता था कि ना तो मेरे पास कोई पर्सनालिटी हैं और ना तो कोई बैक। मैंने जब थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया, तो बैक स्टेज पर काम किया। स्टेज की साफ-सफाई करना, एक्टर्स के लिए चाय-पानी लाना और भी कई काम करता था। मैंने हमेशा अपनी लाइफ में आगे बढ़ता रहा। धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हुआ और मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया।
सरफरोश से की अभिनय की शुरुआत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में आमिर खान की फिल्म सरफरोश से की थी। इस फिल्म में एक्टर ने 30 सेकंड की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, ब्लैक फ्राइडे, देव डी और न्यू यॉर्क जैसी कई फिल्मों में किया। हालांकि, उन्हें असल पहचान साल 2010 में आई फिल्म पीपली लाइव से मिला।
इस फिल्म से पलटी एक्टर की किस्मत
इसके बाद अनुराग कश्यप ने उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल का रोल ऑफर किया और इस एक रोल ने एक्टर की किस्मत पलट दी। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई और उसके बाद से उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर की लाइन लग गई। देश में नेटफ्लिक्स की पहली वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में उन्होंने सैफ अली खान के साथ पैरेलल लीड रोल निभाया था।हाल ही में उनकी फिल्म अफवाह रिलीज हुई है। अब जोगीरा सारा रा रा आ रही है।