पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना विवाद: कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने तोड़ी चुप्पी, 'मेरा किसी का रिश्ता खराब करने में कोई हाथ नहीं'
Who Is Nandika Dwivedi: पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना विवाद: कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “किसी का रिश्ता बिगाड़ने में मेरा कोई हाथ नहीं था” बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की बहुचर्चित शादी टलने के बाद से ही विवादों में घिर गई है।
शादी पोस्टपोन होने की वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना बताई गई, लेकिन इसके बाद पलाश के दूसरी महिलाओं संग चैट वायरल होने लगे, और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह संग तस्वीरें भी सामने आईं। इन सब विवादों के बीच, शादी में डांस ट्रेनिंग के लिए आईं कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम भी विवादों में घसीटा गया, जिस पर अब नंदिका ने कड़ा बयान जारी किया है।
नंदिका द्विवेदी, जो कि एक प्रोफेशनल डांसर, कोरियोग्राफर और पर्सनल इंस्ट्रक्टर हैं, और दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा IMT गाजियाबाद से पढ़ी हैं, उन्हें फेमस कोरियोग्राफर बॉस्को की टीम ने पलाश और स्मृति की शादी में डांस ट्रेनिंग देने के लिए चुना था। विवादों में अपना नाम घसीटे जाने के बाद, नंदिका ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा बयान जारी किया।
उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका इस कपल के निजी मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु vs राज निदिमोरू, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?
नंदिका ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए लिखा:
“पिछले कुछ दिनों में मेरा नाम उन अटकलों में जुड़ रहा है, जो अन्य लोगों के लिए बेहद निजी है। मैं ये स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे बारे में जो भी धारणाएं बनाई जा रही हैं, खासकर ये कि मैंने किसी के रिश्ते को खराब करने में भूमिका निभाई है, तो ये बिल्कुल सच नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी झूठी कहानियों को ऑनलाइन फैलते देखना उनके लिए बेहद दर्दनाक है, क्योंकि उनका इस मामले में कोई हाथ नहीं था।
नंदिका ने अपना दर्द बयां करते हुए मीडिया आउटलेट्स की भी आलोचना की कि उन्होंने बिना सच जाने रेडिट गॉसिप को बढ़ावा दिया। उन्होंने खुलासा किया कि इन अफवाहों का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। उन्होंने लिखा, “ये मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। यहाँ तक कि धमकियाँ मिल रही हैं। इन धमकियों को फैमिली मेंबर्स देख सकते थे, इसलिए मैंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया था।”
कोरियोग्राफर ने लोगों से गुजारिश की है कि उन्हें इस मामले में न घसीटा जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई आकर काम करने और अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत त्याग किया है। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा, “प्लीज, मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अफवाहें न फैलाएं… मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। आखिरकार, सच्चाई सामने आ ही जाएगी।”
इससे पहले, कोरियोग्राफर गुलनाज खान ने भी विवाद से किनारा कर लिया था। इस बीच, पलाश की मां अमिता मुच्छल ने फैंस को आश्वासन दिया है कि स्मृति और पलाश दोनों इमोशनली प्रभावित हैं, लेकिन वे जल्द ही शादी करेंगे।