Namrata Shirodkar Birthday (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Namrata Shirodkar Birthday Special: हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी सादगी और अभिनय से पहचान बनाने वाली नम्रता शिरोडकर 22 जनवरी को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में शुमार नम्रता, जिन्होंने सफलता के शिखर पर होने के बावजूद अपने परिवार और शादी को प्राथमिकता दी, आज एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रही हैं। सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और दो बच्चों की मां नम्रता की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है।
पारंपरिक महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्मी नम्रता को अभिनय विरासत में मिला था। उनकी दादी मीनाक्षी शिरोडकर अपने जमाने की मशहूर मराठी अभिनेत्री थीं। अपनी दादी और बहन शिल्पा शिरोडकर के पदचिह्नों पर चलते हुए नम्रता ने बहुत कम उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया था।
नम्रता ने अपने करियर की शुरुआत महज 5 साल की उम्र में 1977 की फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग का रुख किया और 1993 में फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और छठे स्थान पर रहीं। इस जीत ने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए। उनकी पहली फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1998) में वे सलमान खान के अपोजिट नजर आईं, जिसने उन्हें रातों-रात पहचान दिला दी।
ये भी पढ़ें- Health First: जाकिर खान से सामंथा तक, जब इन सितारों ने करियर के पीक पर ‘काम’ से ज्यादा ‘सेहत’ को चुना
नम्रता के करियर का टर्निंग पॉइंट 1999 में आई फिल्म ‘वास्तव’ रही, जिसमें संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने ‘पुकार’, ‘अस्तित्व’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। हालांकि, बॉलीवुड में औसत सफलता के बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा की ओर रुख किया। यहीं साल 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर उनकी मुलाकात तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से हुई। 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2005 में शादी कर ली और नम्रता ने हमेशा के लिए अभिनय को अलविदा कह दिया।
बहुत कम लोग जानते हैं कि नम्रता की एक बड़े बजट की फिल्म ‘पूरब की लैला पश्चिम की छैला’ कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ नजर आने वाली थीं। आज नम्रता पर्दे से दूर हैं, लेकिन वे महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस और उनके करियर को बखूबी मैनेज करती हैं। फैंस उन्हें आज भी उनकी सादगी और सशक्त किरदारों के लिए याद करते हैं।