नकुल मेहता दूसरी बार पिता बने
Nakuul Mehta Welcomes Baby Girl: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता के घर खुशियों ने दस्तक दी है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्टर 15 अगस्त 2025 को दूसरी बार पिता बने हैं। नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारिख ने स्वतंत्रता दिवस के दिन बेटी को जन्म दिया। इस खास मौके की जानकारी खुद नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी।
नकुल मेहता ने बेटी के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो आ गई है। सूफी के पास आखिरकार उसकी रूमी आ गई है। हमारा दिल भर गया है। फोटोज में एक झलक में नकुल बेटी को निहारते नजर आए, जबकि दूसरी फोटो में उनका बेटा सूफी छोटी बहन को गोद में लिए हुए बेहद खुश दिख रहा है। नकुल और जानकी ने अपनी नन्हीं परी का नाम रूमी रखा है। इस नाम का मतलब है कि खूबसूरत। बता दें, नकुल ने 1 जून 2025 को पत्नी की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
जैसे ही नकुल मेहता ने बेटी के जन्म की खबर साझा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा कि आपके परिवार के लिए बहुत खुश हूं, भगवान की कृपा बनी रहे। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने रूमी का स्वागत करते हुए लिखा कि बधाई हो। वहीं एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने नकुल और उनके परिवार को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं। नकुल की यह खुशखबरी उनके फैंस और दोस्तों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने याद किया ‘शोले’ का सफर, बोलीं- बसंती का रोल छोटा लगा था
नकुल और जानकी ने 28 जनवरी 2012 को शादी की थी। दोनों 2021 में पहली बार माता-पिता बने थे, जब उनके बेटे सूफी का जन्म हुआ। अब बेटी रूमी के आने से नकुल और जानकी का परिवार पूरा हो गया है। नकुल मेहता टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 2012 में शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद वे ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ जैसे शोज में नजर आए। इसके अलावा नकुल मेहता ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।