नागिन 7 में विवियन डीसेना के बाद विशाल पांडे की एंट्री
Vishal Pandey In Naagin 7: एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7 का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन अब खबर सामने आई है कि जल्द ही नागिन 7 टीवी पर दस्तक देने वाला है। नागिन 7 से जुड़ी ताजा अपडेट भी तेजी से सामने आ रही हैं। नागिन 7 में विवियन डीसेना वैंपायर के रोल में नजर आएंगे, तो वहीं अब एक और नया नाम सामने आया है। बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट रह चुके विशाल पांडे को नागिन 7 के लिए अप्रोच किया गया है। वह भी शो में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
टेली चक्कर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नागिन 7 में विशाल पांडे को कास्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बिग बॉस 16 में नजर आई प्रियंका चाहर चौधरी भी नागिन 7 में लीड रोल में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें- पेपरवर्क पूरा, सोनी से करार भी, फिर भी रुकी है मुकेश खन्ना की फिल्म शक्तिमान
ऐसे में लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि विशाल पांडे और प्रियंका चौधरी दोनों एक साथ इस शो में नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ विवियन डीसेना शो में वैंपायर की भूमिका निभाने वाले हैं।
एकता कपूर ने हाल ही में अपने एक वीडियो में नागिन 7 को लेकर बड़ा हिंट दिया था, वह विवियन डीसेना के साथ नजर आ रही थी, तब एकता कपूर ने विवियन से पूछा था कि हम क्या करने वाले हैं? सांपों के साथ हम कुछ करने वाले हैं? विवियन ने सिर हिलाते हुए जवाब दिया था नहीं। फैंस विवियन को नागिन में देखने के लिए उत्सुक हैं।
इसके बाद एकता कपूर ने वीडियो में पूछा शायद हम बैट्स के साथ कुछ करने वाले हैं? विवियन ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा हां थोड़ा-थोड़ा कुछ उसी के करीब है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि विवियन एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं और वह इस बार एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 में वैंपायर की भूमिका निभा सकते हैं।