मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान के नेशनल अवार्ड पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब
Mukesh Khanna: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना हमेशा अपनी राय खुल कर रखने के लिए पहचाने जाते हैं। मुद्दा कोई भी हो वह हमेशा उस पर टिप्पणी करते हैं। शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर सवाल उठने लगा था। अब मुकेश खन्ना ने उस पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि सवाल उठाने का कोई तुक नहीं बनता। शाहरुख खान पिछले 40 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
साउथ की एक्ट्रेस उर्वशी ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर सवाल उठाया था। इतना ही नहीं उन्होंने जूरी के फैसले की निष्पक्षता पर उंगली उठाई थी। एक्ट्रेस ने सवाल पूछा था कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुनाव में कौन से मानदंड अपनाए गए हैं। उर्वशी के इसी सवाल पर अब मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया सामने आई है।
ये भी पढ़ें- रांझणा में AI से हुई छेड़छाड़ के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे आनंद एल राय, धनुष भी आए साथ
मुकेश खन्ना ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू में कहा यह पुरस्कार किसी एक्टर के पूरे करियर को सम्मानित करने के रूप में दिया जाता है। शाहरुख खान 40 साल से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं। उनके इतने बेहतरीन फिल्मी सफर के बाद उन्हें सम्मान मिलना पूरी तरह से उचित है। उर्वशी का यह कहना था कि शाहरुख खान को जवान फिल्म के लिए नहीं बल्कि स्वदेश फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए था, लेकिन उस समय उन्हें पुरस्कार नहीं मिला। उर्वशी के सवाल के बाद अब मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया इस पर सामने आई है।
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि फिल्म तो सम्मान के लिए एक जरिया होती है, बल्कि कलाकार के पूरे फिल्मी सफर को सम्मान दिए जाने का यह एक तरीका है। एआर रहमान को जय हो गाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया, तब किसी ने यह सवाल पूछा था कि इससे पहले भी उन्होंने शानदार संगीत दिया था उस पर पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मुकेश खन्ना शाहरुख खान के बचाव में उतरे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने शाहरुख खान को मिले पुरस्कार पर सवाल करने वालों को करारा जवाब दे दिया है।