धनुष संग डेटिंग की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी
Mrunal Thakur Broke Silence: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष पिछले कुछ दिनों से अफवाहों के घेरे में थे। सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट पोर्टल्स तक, दोनों के बीच रिश्ते की खबरें तेजी से फैल रही थीं। वजह थी उनकी हालिया सार्वजनिक मुलाकातें खासतौर पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में एक साथ नजर आना।
अफवाहों का बाजार तब और गर्म हुआ जब दोनों को कई मौकों पर करीब देखा गया और मृणाल ने धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया। कई पोर्टल्स ने तो यह तक दावा कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब मृणाल ठाकुर ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है। हाल ही में ‘ओनली कॉलीवुड’ को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने साफ शब्दों में कहा कि उनका और धनुष का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है।
मृणाल ठाकुर ने कहा कि इन खबरों को पढ़कर मुझे हंसी आई। लोग बिना सच्चाई जाने बातें बनाने लगते हैं। मृणाल के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में धनुष की मौजूदगी केवल अजय देवगन के निमंत्रण पर थी और इसे किसी रोमांटिक कोण से जोड़ना गलत है। उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में सहयोग और आपसी सम्मान को लेकर इस तरह की अफवाहें फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम पेशेवर रिश्तों को भी रोमांटिक रंग देने लगते हैं, जो सही नहीं है।
ये भी पढ़ें- सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, जानें धड़क 2 का सेकंड मंडे कलेक्शन
धनुष की निजी जिंदगी भी पिछले कुछ समय से चर्चा में रही है। सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद रहे धनुष ने 2004 में ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। दोनों का रिश्ता 18 साल तक चला, लेकिन 2022 में उन्होंने अलग होने का ऐलान किया और 2024 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया। उनके दो बेटे हैं यात्रा और लिंगा। इन एक्सप्लनेशन के बाद अब यह साफ है कि मृणाल और धनुष के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है, बल्कि वे सिर्फ दोस्त और इंडस्ट्री के सहयोगी हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, और दर्शकों के बीच इनकी चर्चाएं अभी भी बनी हुई हैं।