काजोल शाहरुख खान के साथ पांच बड़ी फिल्में ठुकरा चुकी हैं
Kajol Rejected 5 Films With Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। दोनों की जोड़ी ने एक वक्त पर्दे पर धमाल मचाया था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काजोल ने काम करने से इनकार कर दिया था। काजोल द्वारा रिजेक्ट की गई शाहरुख खान की फिल्मों की लिस्ट में ‘दिल से’ फिल्म से लेकर ‘वीर-जारा’ और ‘मोहब्बतें’ में जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। आइए जानते हैं उन पांच फिल्मों के नाम जिसमें शाहरुख खान के साथ काजोल नजर आ सकती थी, लेकिन उनके इनकार करने के बाद शाहरुख खान अन्य अभिनेत्री के साथ फिल्मों में नजर आए।
शाहरुख खान की फिल्म दिल से काफी लोग प्रिया हुई थी, इस फिल्म के लिए पहले ऑफर काजोल के पास गया था, लेकिन उनके पास डेट नहीं थी, जिस वजह से यह फिल्म मनीषा कोइराला की झोली में जा गिरी। इस कड़ी में दूसरा नाम है फिल्म दिल तो पागल है का, इस फिल्म के लिए भी करिश्मा कपूर से पहले काजोल को यह रोल ऑफर किया गया था। इस कड़ी में तीसरा नाम है, शाहरुख खान की फिल्म अलविदा ना कहना का, रानी मुखर्जी से पहले काजोल को यह फिल्म ऑफर की गई थी। मोहब्बतें फिल्म में ऐश्वर्या और शाहरुख खान की जोड़ी नजर आई यह फिल्म भी पहले काजोल का ऑफर हुई थी। प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की फिल्म वीर-जारा ने खूब धमाल मचाया था, यह फिल्म भी पहले काजोल को ऑफर हुई थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि काजोल फिल्मों को ठुकराया वह बड़ी हिट साबित हुई।
ये भी पढ़ें- पूनम पांडे को सेल्फी के बहाने Kiss करने कोशिश, पब्लिसिटी स्टंट है ये घटिया हरकत!
काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ने 90 के दशक में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। यह जोड़ी दर्शकों को पसंद भी आती थी शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को लोग अब भी देखना चाहते हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को देखने का उनके प्रशंसकों का सपना कब पूरा होता है। बीते कुछ दिनों से काजोल फिर से फिल्मों का रुख करते हुए नजर आ रही हैं।