मिस वर्ल्ड 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत इस साल दूसरी बार मिस वर्ल्ड 2025 की मेजबानी कर रहा है और यह आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद शहर में हो रहा है। 31 मार्च को हाईटेक्स कन्वेंशन सेंटर में इस ग्लैमरस इवेंट का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इस बार ब्यूटी पेजेंट से जुड़ी एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी सुर्खियों में आ गई है। मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने प्रतियोगिता के बीच में ही पेजेंट छोड़ने का फैसला लिया और आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
साथ ही मिल्ला मैगी का कहना है कि उन पर पुरुषों से मेल-जोल के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिससे उन्हें वैश्या जैसे महसूस हुआ। इसके बाद वो मिस वर्ल्ड 2025 को बीच में छोड़कर यूके लौट गईं। लौटने के बाद उन्होंने एक आधिकारिक बयान में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। हालांकि, उनकी जगह पर मिस इंग्लैंड की रनर-अप चार्लेट ग्रांट ने हिस्सा लिया।
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता विवादों में घिरी हो। इससे पहले भी कई बार इस प्रतिष्ठित पेजेंट में विवाद देखने को मिले हैं। तो आइए जानते हैं अब तक के विवाद…
ये भी पढ़ें- 63 साल पुराना गाना Pretty Little Baby सोशल मीडिया पर बना ट्रेंड, सिंगर कभी रच चुकी हैं इतिहास
हालांकि, इन तमाम घटनाओं से यह साफ है कि ग्लैमर की दुनिया भी विवादों से भरी हुई है। लेकिन मिल्ला मैगी के लगाए इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षा विभाग ने जांच टीम बनाई है और इस मामले को उजागर करने के लिए टीम ने जांच शुरू कर दी है।