'दिल' और 'मेला' में काम करने वाली एक्ट्रेस मिन्नी की दर्दनाक कहानी, भीख मांगते हुए गुजरे आखिरी दिन
Miss Minnie Indra Kumar: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कुछ कहानियाँ ऐसी होती हैं, जो सफलता और गुमनामी के अजीब विरोधाभास को दर्शाती हैं। ऐसी ही एक कहानी है एक्ट्रेस मिस मिन्नी की, जिन्हें उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता था। बहुत कम लोग जानते हैं कि मिन्नी को डायरेक्टर इंदर कुमार ने सीधे गरीबी से निकालकर स्टार बनाया था, लेकिन दुःखद रूप से उनके अंतिम दिन गुमनामी और गरीबी में ही गुजरे।
मिस मिन्नी समाज के बनाए खूबसूरती के पैमाने में फिट नहीं बैठती थीं। उनका अधिक वजन, दबा हुआ रंग और साधारण नैन-नक्श थे। लेकिन यही विशेषता उनके लिए पहली फिल्म का कारण बनी। डायरेक्टर इंदर कुमार को अपनी फिल्म ‘दिल’ के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश थी जो पारंपरिक रूप से खूबसूरत न हो और जिसके चेहरे पर कॉमेडी का भाव झलकता हो।
अरुणा ईरानी के भाई आदि ईरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इंदर कुमार को मिस मिन्नी पहली बार सिग्नल पर भीख मांगते हुए मिली थीं। इंदर कुमार को पहली ही नजर में मिन्नी पसंद आ गईं और उन्होंने अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट करने का फैसला किया। हालांकि बाकी लोगों ने मिन्नी को एक्टिंग सिखाने पर एतराज जताया था, लेकिन इंदर कुमार ने किसी की नहीं सुनी और उन्हें खुद प्रशिक्षित किया।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर ‘दे दे प्यार दे 2’ की फूली सांसें, 7 दिन बाद भी बजट से कोसों दूर
मिन्नी को फिल्म ‘दिल’ में रोल दिया गया। फिल्म में उनके पास कोई खास डायलॉग नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने चेहरे के एक्सप्रेशंस और स्माइल से हर सीन को कॉमेडी से भर दिया। ‘दिल’ के बाद उन्होंने अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे की ‘दिलजले’, ‘बेटा’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।
पर्दे पर सफलता और पहचान मिलने के बावजूद मिन्नी का जीवन सुखद नहीं रहा। बताया जाता है कि फिल्मों में हिट होने के बाद उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर से शादी की, लेकिन बाद में वह फिर से सड़कों पर भीख मांगने लगीं। एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्में करने के बाद मिन्नी वापस भीख मांगने लगी थीं।
इससे भी ज्यादा दुखद बात यह है कि अरुणा ईरानी ने बताया था कि मिन्नी की मौत भी सड़क से उठाए गए गंदे खाने की वजह से हुई थी। मिस मिन्नी की यह कहानी बॉलीवुड की दुनिया का एक स्याह पहलू दिखाती है, जहां किस्मत से मिली चमक भी कई बार व्यक्तिगत संघर्षों और गुमनामी की त्रासदी को नहीं मिटा पाती।