मेघना गुलजार की ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी, पृथ्वीराज सुकुमारन ने करीना कपूर संग शेयर की खास तस्वीर
Kareena Kapoor Khan-Prithviraj Sukumaran Daayra: मशहूर निर्देशक मेघना गुलजार की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दायरा’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस खुशखबरी के साथ उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और निर्देशक मेघना गुलजार के साथ एक खास तस्वीर भी शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘दायरा’ के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पृथ्वीराज, करीना कपूर खान और मेघना गुलजार एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही है, जो इस बात का संकेत है कि शूटिंग का सफर सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए पृथ्वीराज ने कैप्शन में लिखा कि ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सेट की यह कहानी 2026 में दुनिया भर के दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
फिल्म ‘दायरा’ को मेघना गुलजार निर्देशित कर रही हैं, जो इससे पहले ‘राजी’, ‘छपाक’ और ‘तलवार’ जैसी दमदार और संवेदनशील फिल्में बना चुकी हैं। ऐसे में ‘दायरा’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें समाज, कानून और इंसाफ से जुड़े गंभीर मुद्दों को दिखाया जाएगा। मेघना गुलजार की फिल्मों की खासियत यही रही है कि वह मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियां पर्दे पर लाती हैं।
‘दायरा’ का निर्माण जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू हुई थी और करीब 13 हफ्तों में इसे पूरा कर लिया गया। अब फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है, जहां एडिटिंग, बैकग्राउंड स्कोर और अन्य तकनीकी काम किए जाएंगे। फिल्म में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। करीना जहां अपने दमदार और गंभीर किरदारों के लिए जानी जाती हैं, वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी गहरी एक्टिंग और सशक्त मौजूदगी से हर किरदार को खास बना देते हैं।