मिलाप जावेरी ने टीम को कहा धन्यवाद (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Masti 4 Shooting Last Phase: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ अब रिलीज के और करीब पहुंच गया है। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है और यूके शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अनुभव और भावनाएं साझा कीं।
मिलाप जावेरी, जिन्होंने 2004 में पहली ‘मस्ती’ की स्क्रिप्ट लिखी थी, इस बार ‘मस्ती 4’ का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट से विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “जब मैंने ‘मस्ती’ की स्क्रिप्ट लिखी थी, तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इन तीनों के साथ ‘मस्ती 4’ डायरेक्ट करूंगा।”
निर्देशक ने बताया कि यूके शेड्यूल खत्म होने के साथ ही फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने विवेक ओबेरॉय, रितेश और आफताब की तारीफ करते हुए कहा कि इन तीनों की मस्ती और एनर्जी सेट पर हमेशा याद रहेगी। मिलाप ने कहा कि उन्हें इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर काम को एंजॉय करने का तरीका।
मिलाप जावेरी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता और दर्शकों की उम्मीदों को लेकर पूरी तरह जिम्मेदार महसूस करते हैं और भरोसा जताते हैं कि यह फिल्म भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। उन्होंने तीनों कलाकारों को न सिर्फ बेहतरीन एक्टर बल्कि अपने करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि इनके साथ काम करना उनके लिए जिंदगी का यादगार अनुभव रहा।
ये भी पढ़ें- अविका गौर को मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने दिया खास सरप्राइज, नेशनल टीवी पर बनवाया स्पेशल टैटू
उन्होंने प्रोड्यूसर इंद्र कुमार, एकता कपूर, जी स्टूडियोज और पूरी टीम का आभार जताया। साथ ही, उन्होंने जेनेलिया देशमुख का भी जिक्र किया, जिन्हें पहली बार डायरेक्ट करने का मौका मिला। पोस्ट पर जेनेलिया ने भी रिप्लाई देते हुए लिखा, “मिलाप, तुमने कर दिखाया। एक और फिल्म पूरी!”
‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2004 में हुई थी, जिसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया जैसी बड़ी स्टारकास्ट थी। यह फिल्म अपनी कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के लिए दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हुई। इसके बाद ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसे सीक्वल आए, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।
अब ‘मस्ती 4’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी और एक बार फिर हंसी का तूफान लेकर आएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)