'मस्ती 4' को यूजर्स ने बताया टॉर्चर, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही है ताबड़तोड़ कमाई
Masti 4 Box Office Collection: मिलाप जावेरी निर्देशित कॉमेडी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रियाएं बेहद नकारात्मक हैं और कई यूजर्स फिल्म को ‘टॉर्चर’ और ‘घटिया’ बता रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग करते हुए कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
दर्शकों ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है, लेकिन इसके बावजूद एडल्ट कॉमेडी ने शुरुआती कलेक्शन में धमाल मचा दिया है।
सोशल मीडिया पर ‘मस्ती 4’ को लेकर दर्शकों की राय बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। कई यूजर्स ने निर्देशक मिलाप जावेरी पर निराशा व्यक्त की है।
हंसी और कॉमेडी का अभाव: एक यूजर ने लिखा है कि निर्देशक मिलाप जावेरी की क्या मजबूरी रही होगी जो उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाई। “ना तो इसमें कोई हंसी है और ना ही इसमें कोई कॉमेडी।”
अभिनय पर सवाल: एक अन्य यूजर ने फिल्म को ‘थकाने वाली’ बताया और कहा कि मुख्य कलाकारों की अदाकारी अजीब है। “आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय के भाव अच्छे नहीं हैं। रितेश देशमुख अच्छे अभिनेता हैं। उन्हें इस तरह की फिल्मों से बचना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- ‘हिजबुल की लंका में जिसने लगाई आग’, मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है धुरंधर फिल्म
घटिया और बिना फन: एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि “मिलाप जावेरी ने अब तक की सबसे घटिया फिल्म बनाई है। उन्हें दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए पुरस्कार देना चाहिए।” दूसरे यूजर ने इसे “बिना किसी फन और एंटरटेनमेंट के कॉमेडी फिल्म” करार दिया।
दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया के बावजूद, ‘मस्ती 4‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है और ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ओपनिंग डे कलेक्शन: Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4:05 बजे तक 1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फाइनल डेटा आने के बाद इन आंकड़ों में बदलाव संभव है।
‘120 बहादुर‘ को पछाड़ा: ‘मस्ती 4’ ने ओपनिंग डे के शुरुआती कलेक्शन में फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ को काफी पीछे छोड़ दिया है, जिसने अभी तक लगभग 67 लाख की ही कमाई की है।
हॉलीवुड फिल्मों पर भारी: इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म ने साथ में रिलीज हुई सभी हॉलीवुड फिल्मों, जैसे ‘विकेड फॉर गुड’ और ‘सीसू रोड टू रिवेंज’ को भी शुरुआती कलेक्शन में पीछे कर दिया है, जो अभी तक 10 लाख का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं।
‘दे दे प्यार दे 2’ से टक्कर: भले ही अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, ‘मस्ती 4’ की आज की कमाई उसकी मौजूदा कमाई की लगभग दोगुनी है।