मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया 17 में भारत का नाम रोशन कर रही हैं दीपिंदर छिब्बर
Depindar Chhibber in MasterChef Australia 17: दीपिंदर छिब्बर इस समय मास्टर सेफ ऑस्ट्रेलिया 17 की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल वह ऑस्ट्रेलिया में भारत का नाम रोशन कर रही हैं और वह टीवी के कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के ताजा सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं। वह एक प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट हैं। साथ ही उन्होंने अपने हुनर से जजों को पहले भी प्रभावित किया था। वह मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के सीजन 13 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी और वह प्रतियोगिता में आठवें नंबर पर रही थी। इस बार वह प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर लोग खोज रहे हैं हैं कौन हैं दीपिंदर छिब्बर।
दीपिंदर छिब्बर सिडनी में रहती हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की शेफ और फार्मासिस्ट हैं। मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया 2021 में उन्होंने हिस्सा लिया था और अपने प्रतिभा से जजों को भी प्रभावित किया था। वह बाकी कंटेस्टेंट्स से बेहतर साबित हुई थी। दीपिंदर छिब्बर का कहना है कि उनके परिवार की महिलाओं ने उन्हें पाक कला में पारंगत किया है। वह विशेष तौर पर भारतीय भोजन बनाने के लिए पहचानी जाती हैं। इतना ही नहीं वो स्वदिस्ट पेस्ट्री और डेजर्ट बनाने में भी पारंगत है। वह विदेशी व्यंजनों का भारतीय व्यंजनों के साथ फ्यूजन भी करती हैं।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल के ‘सरसो के तेलवा’ गाने पर बोले फैंस- 100M पक्का बा भाई, देखें वीडियो
कौन है दीपिंदर छिब्बर
दीपिंदर छिब्बर का जन्म भारत नई दिल्ली में हुआ था। 11 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शिफ्ट हो गई थी। वैसे तो वह नोवोकेस्ट्रियन हैं लेकिन उनका दिल भारत में बसता है। दीपिंदर छिब्बर के पिता फार्मासिस्ट हैं। ऐसे में उन्होंने भी फार्मेसी की ही शिक्षा ली है। लेकिन कुकिंग उनका पैशन है और उन्होंने अपने पैशन के लिए भी वक्त निकाला और वह इसकी वजह से भी एक अलग पहचान बना रही हैं। साल 2018 में दीपिंदर छिब्बर की शादी गुरकीरत से हुई थी, गुरकीरत दीपिंदर छिब्बर के सबसे बड़े समर्थक हैं और उन्होंने दीपिंदर को अपने सपने को पूरा करने के लिए हौसला भी दिया है। फिलहाल दीपिंदर छिब्बर ऑस्ट्रेलिया में भारत का नाम रोशन कर रही हैं।